



महावीर सिंह वर्मा/ बाबा न्यूज
मजदूर की हत्या में चार के खिलाफ नामजद अभियोग दर्ज फतेहपुर सीकरी l थाना क्षेत्र के गांव सामरा निवासी मजदूर संतोषी के आत्महत्या के मामले में मृतक की पत्नी की तहरीर पर गांव के ही पिता व दो पुत्र समेत चार के विरुद्ध अपहरण करने एवं बंधक बनाकर हत्या कर लाश को जंगल में फेंकने का अभियोग दर्ज किया गया है l बता दे विगत ग्यारह अगस्त को मजदूर संतोषी का शव गांव से करीब 2 किलोमीटर दूर सहनपुर के जंगल में हनुमान जी मंदिर के पास मिला था l मृतक के गले में रस्सी बधी थी एवं सिर में गहरा घाव था l पुलिस ने शब को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया था l मृतक की पत्नी गजना देवी की तहरीर पर विजय सिंह उनके पुत्रों बदन सिंह व राम जीत के अलावा हर स्वरूप के विरुद्ध संतोषी का अपहरण करके बंधक बनाना, गले में फांसी का फंदा बनाकर हत्या कर देना एवं मृतक के शव को जंगल में फेंकने की धारा में अभियोग दर्ज किया गया है। इस अभियोग के दर्ज होने से मजदूर संतोषी की आत्महत्या में नया मोड़ आ गया है। ग्रामीणों में तरह तरह की चर्चाये हो रही हैं।
राष्ट्रीय खेल दिवस पर हुई प्रतियोगिताएं
फतेहपुर सीकरी । विकास खंड के उच्च प्राथमिक विद्यालय चौमा शाहपुर के परिसर में राष्ट्रीय खेल दिवस (मेजर ध्यानचंद की जयंती) के उपलक्ष्य में खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।प्रतियोगिता का शुभारंभ ग्राम प्रधान महेंद्र सिंह ने मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन, माल्यार्पण कर, एवम शपथ ग्रहण करा कर किया।
प्रधानाध्यापक मंगलदास ने हरी झंडी दिखाकर 100 मीटर दौड़ संपन्न कराई। निर्णायक के रूप में शिक्षक लाखन सिंह ने समस्त खेलकूद प्रतियोगिता संपन्न कराई। 100 मी दौड़ में कु०अंजलि प्रथम,200 मीटर दौड़ में कु०प्राची प्रथम,गोला फेंक में लवकेश एवं सोनिया प्रथम रही। खो-खो और कबड्डी बालक वर्ग में मोहन,लवकेश,गुड्डू,विवेक,आदित्य,देवकरण,प्रवीण,तुषार,लक्की,अखिलेश एवं जसवंत का चयन हुआ तथा खो-खो और कबड्डी बालिका वर्ग में अंजलि, सोनिया, शिवानी, कीर्ति, खुशब, निशा,राधा,पायल,प्राची एवं सुनीता का चयन हुआ। प्रधानाध्यापक द्वारा चयनित समस्त खिलाड़ियों को पुरस्कार स्वरूप उपहार भेंट कर खेल समापन की घोषणा की।खेल दिवस के अवसर पर राधा जैन,पंकज एवं कमलेश मौजूद रहे।
दसवीं का छात्र गायब, परिजन परेशान
फतेहपुर सीकरी। थाना क्षेत्र के ग्राम दु ल्हारा में अल सुबह शौच की कहकर घर से निकला दसवीं का छात्र के वापस घर न पहुंचने पर परिजन परेशान है। छात्र के चाचा ने थाना पुलिस को उक्त संबंध में सूचना दी है। बता दें ग्राम दुल्हारा निवासी दसवीं का छात्र शिव कुमार पुत्र स्वर्गीय उदल सिंह मंगलवार कल सुबह घर से शौच की कहकर निकला था। काफी देर तक वापस न आने पर परिजनों ने संबंध संभावित स्थानों पर खोजबीन की। मगर छात्र का कोई सुराग ना मिल सका । उक्त संबंध में थाना पुलिस को सूचना दी गई है।