



बाबा न्यूज़
किरावली।जनपद के थाना किरावली क्षेत्र के सकतपुर में शनिवार को राज मिस्त्री का शव नाली में पड़े मिलने से खलबली मच गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया और मामले की छानबीन शुरू कर दी।
जानकारी के अनुसार, थाना क्षेत्र सकतपुर में मुकेश पुत्र थान सिंह के मकान निर्माण का कार्य चल रहा था। मकान को बनाने का कार्य सुतेली निवासी श्याम वीर पुत्र मांगे राम द्वारा किया जा रहा था। वह मुकेश निवासी सकतपुर के यही रहकर, राज मिस्त्री का कार्य कर रहा था। शनिवार को अचानक से राज मिस्त्री को गांव के बीचों बीच नाली में पड़े हुए देखा। देखते-देखते लोगों की भीड़ इकठ्ठा हो गई। लोगों ने देखा तो श्याम वीर मृत पड़ा हुआ था। ग्रामीणों ने तत्काल पुलिस और मृतक के परिजनों को घटना की सूचना दी। मौके पर पुलिस एवं मृतक का भाई और चाचा मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर, पूछताछ कर छानबीन शुरू कर दी। मृतक के चाचा और भाई ने इस संबंध में फ़िलहाल कुछ नहीं बताया है ।