



बाबा न्यूज
नयी दिल्ली। वनडे विश्व कप 2023 का आगाज पांच अक्तूबर से होना है। भारतीय टीम 10 साल के आईसीसी ट्रॉफी के सूखे को खत्म करने उतरेगी। रोहित शर्मा के नेतृत्व में 15 सदस्यीय टीम का एलान भी हो चुका है। इस बार रोहित और कोच राहुल द्रविड़ की जोड़ी से भारत को 2011 के बाद पहली बार विश्व कप जिताने की जिम्मेदारी होगी। हालांकि, विश्व कप से पहले एक बड़ी खबर सामने आ रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, द्रविड़ विश्व कप के बाद अपने पद से इस्तीफा दे सकते हैं। उनका दो साल का कॉन्ट्रैक्ट विश्व कप के बाद खत्म हो रहा है। ऐसे में वह इस पद से हट सकते हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बीसीसीआई ने द्रविड़ से भारत को चैंपियन बनाने और आईसीसी ट्रॉफी के सूखे को खत्म करने की मांग रखी है और सेमीफाइनल तक पहुंचने को भी टीम इंडिया की कामयाबी नहीं मानी जाएगी। अगर टीम इंडिया खिताब नहीं जीतती है तो विश्व कप के बाद बोर्ड एक बार फिर हेड कोच की तलाश कर सकता है। यह देखना दिलचस्प होगा कि द्रविड़ कॉन्ट्रैक्ट रीन्यू करने पर विचार करते हैं या नहीं। इतना ही नहीं, दो अलग-अलग कप्तान के बाद दो अलग-अलग कोच रखने पर भी विचार हो रहा है। ऐसे में द्रविड़ को एक फॉर्मेट में कोच के रोल में जारी भी रखा जा सकता है।
विश्व कप के तुरंत बाद भारत को दक्षिण अफ्रीका (अवे) और इंग्लैंड (होम) के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलनी है। ऐसे में द्रविड़ को रेड बॉल क्रिकेट के कोच के तौर पर जारी रखा जा सकता है। अगले वर्ल्ड कप साइकिल में भी बीसीसीआई टीम इंडिया के लिए रेड बॉल और व्हाइट बॉल क्रिकेट के लिए अलग-अलग कोच रखने पर विचार कर सकता है। यह ठीक वैसा ही होगा जैसा इंग्लैंड क्रिकेट में मौजूदा समय में है। टेस्ट में इंग्लैंड के कोच ब्रैंडन मैकुलम हैं, जबकि व्हाइट बॉल क्रिकेट में मैथ्यू मॉट इंग्लैंड के कोच का दायित्व संभाल रहे हैं।