



बाबा न्यूज
आगरा। फाउंड्री नगर क्षेत्र में स्थित गोकुल नगर में तेज बारिश के बीच एक मकान के कमरे की छत और बरामदे का छज्जा अचानक से गिर पड़ा। कमरे की छत गिरने की वजह से मकान में मौजूद रागनी गंभीर रूप से घायल हो गई और उसके सिर में चोट आ गई। गनीमत रही कि उस समय घर के अन्य लोग किसी के आवाज देने पर बाहर की तरफ चले गए थे। वरना बड़ा हादसा हो सकता था।
थाना ट्रांस यमुना क्षेत्र के फाउंड्री नगर चौकी अंतर्गत गोकुल नगर में कलेक्टर सिंह फौजी का मकान स्थित है। 100 वर्ग गज के प्लाट में करीब 50 गज में दो कमरे और बरामदा बना हुआ है। कलेक्टर सिंह फौजी मैनपुरी में रहते हैं और उनके रिश्तेदार वीरपाल अपने दो लड़के, दो लड़की और अपनी पत्नी कलकत्ती देवी के साथ इस मकान में रहते हैं। वीरपाल ड्राइविंग करते हैं घटना के समय वह घर पर मौजूद नहीं थे।
रविवार दोपहर काफी तेज बारिश हो रही थी। इस दौरान सभी लोग घर में मौजूद थे। तभी किसी ने बाहर से आवाज दी तो घर के अंदर मौजूद वीरपाल की पत्नी उनके दो लड़के और एक लड़की बाहर की तरफ चले गए। लेकिन वीरपाल की दूसरे नंबर की लड़की रागिनी कमरे में ही रुकी रही। अचानक से कमरे की छत और बरामदे का छज्जा भरभरा कर गिर पड़ा। कमरे में मौजूद रागनी मलबे के नीचे दब गई और चिल्लाने लगी।
छत गिरने की आवाज सुनकर सभी परिजन अंदर की तरफ भागे और आसपास के लोग भी मौके पर आ गए। किसी तरह से रागिनी को मलबे के बीच से बाहर निकाला गया। रागिनी के सिर के ऊपर मलबा गिरने की वजह से उसके सिर में चोट आ गई थी। ऐसे में तत्काल परिजन और आस-पड़ोस के लोग उसे लेकर अस्पताल पहुंचे। जहां डॉक्टर ने उसके सिर में टांके लगाए हैं और इलाज कर उसे घर भेज दिया। बताया जा रहा है की रागिनी की हालत अब सही है।
वीरपाल की पत्नी कलकत्ती देवी ने बताया कि बरसात की वजह से हम सभी घर में बैठे हुए थे। अचानक से बाहर किसी ने आवाज दी तो मैं मेरे दो बेटे और बेटी बाहर की तरफ चल दिए। हम बाहर आए ही थे इसी दौरान अचानक से घर के अंदर से तेज धमाके की आवाज आई। जाकर देखा तो हमारी बेटी मलबे के नीचे दबी हुई थी। पड़ोसियों को बुलाकर उसे मलबे के नीचे से निकाला गया।