



पंडित गरिमा किशोरी जी भक्तों को कथा सुनाएंगी
बाबा न्यूज
आगरा। गणेश सेवा समिति द्वारा श्रीजी की श्रीमद भागवत कथा का आयोजन समिति द्वारा 20 सिंतबर से शहर में स्थित खेमेश्वर नाथ मंदिर तोता का ताल लोहा मंडी में किया जा रहा है ।वृन्दावन से पधारी पूज्या पंडित गरिमा किशोरी जी भक्तों को कथा सुनाएंगी। आयोजन समिति के पदाधिकारियों ने बताया कि समिति द्वारा हर वर्ष होने वाली सात दिवसीय भागवत कथा इस बार गणेश महोत्सव के साथ रखी गयी है। 19 सितंबर को बड़ी ही धूम धाम से कलश यात्रा व गणेश पूजन होगा। । बहुत ही सुंदर सी गणेश जी की प्रतिमा 19 सितंबर को दोपहर 2 बजे कलश यात्रा के साथ शहर का भ्रमण करते हुए कथा स्थल पहुंचेगी। 20 सितंबर से शाम 2 बजे से 6 बजे तक कथा का वाचन होगा।
इस शुभ अवसर पार्षद शरद चौहान , पार्षद विष्णु कुशवाहा, पूर्व पार्षद श्याम भोजवानी,सोनू माहौर, राजू सलूजा, शंकरलाल माहौर,मनोज कुमार, नंदलाल छतानी, प्रदीप बनवारी, स,गुरविंदर आहूजा, मनोज मल्होत्रा,रवि माहौर, वीरू सैनी, अजय माहौर, पंकज राजपूत, मुन्नालाल माहौर, किशोर सैनी,पंडित विद्या सागर तिवारी, सत्यम शर्मा आदि लोग उपस्थित रहे।