



अदिति सतीजा मेकओवर शोरूम का कैबिनेट मंत्री योगेन्द्र उपाध्याय ने किया उदघाटन
बाबा न्यूज
आगरा। साकेत कॉलोनी स्थित डोमिनज पिज़्ज़ा के सामने में अदिति सतीजा मेकओवर शोरूम का उदघाटन योगेन्द्र उपाध्याय केबिनेट मंत्री उ.प्र. सरकार, विशेष अतिथि पूरन डाबर वरिष्ठ समाज सेवी, पीरजादा डॉ शंकरनाथ योगी, उत्तर प्रदेश अल्पसंख्यक मोर्चा के अध्यक्ष अशफाक सैफी, आगरा महानगर भाजपा उपाध्यक्ष हेमंत भोजवानी एवं पुष्पा सतीजा ने किया ।
उदघाटन के अवसर पर शोरूम में पहुंचे अतिथि तथा शहर के गणमान्य लोगों ने शोरूम की व्यवस्थाओं को देख सुमित सतीजा और उनकी धर्मपत्नी अदिति सतीजा को बधाई दी।
इस अवसर पर शोरूम संचालिका अदिति सतीजा ने बाबा न्यूज को बताक आगरा में एक ही छत के नीचे महिलाओं के मेकओवर के लिए सभी उपकरण उपलब्ध है। शोरूम पर आने वाली प्रत्येक महिला को अपने सौंदर्य की रूप सज्जा के लिए कहीं और नहीं जाना पड़ेगा। उचित दामों के साथ वेस्ट स्टाफ भी रखा गया है।
इस अवसर पर वात्सल्य उपाध्याय, गौरव राजावत, सुनील करमचंदानी, घनश्याम मुलानी, आकाश मुलानी, मनोज निर्लमणि, समीर पठान, हिमांशु पहुजा आदि लोग उपस्थित थे ।