



बाबा न्यूज
आगरा। पुरानी पेंशन बहाली हेतु जन संवाद पदयात्रा का आयोजन आज यानी 20 सितंबर को सुबह 10 बजे सीएमओ आॅफिस से शुरू होकर बिचपुरी , अछनेरा, किरावली, फतेहपुर सीकरी, दूरा, जैंगारा, अकोला, कागारौल, खेरागढ़, सैंया, इरादतनगर, शमसाबाद, फतेहाबाद, पिनाहट, बाह, खंदौली, आंवलखेड़ा, बरहन, एत्मादपुर, होते हुए आगरा वापिस पहुंचेगी । ये यात्रा जगपाल सिंह चाहर प्रभारी पोस्टमार्टम हाउस के नेतृत्व में अटेवा के बैनर तले संयुक्त राज्य कर्मचारी परिषद आगरा के सहयोग से समस्त सरकारी संस्थाओं एवं आम जनमानस में जनजागरण हेतु तथा एक अक्टूबर को दिल्ली के रामलीला मैदान में अटेवा के तत्वावधान में होने जा रही विशाल रैली में शामिल होने के लिए संपूर्ण आगरा जनपद में प्रत्येक विकासखंड एवं तहसील मुख्यालय को जोड़ते हुए की जा रही है।
इसकी सूचना फार्मासिस्ट रजनीश गौतम ने दी। मौके पर संयुक्त कर्मचारी परिषद अध्यक्ष विनोद चौधरी, झुग्गी लाल, श्याम सुंदर, मुनेंद्र बघेल, योगेश चौधरी, संतोष, सरोज एवं अन्य लोग रहे।