



बाबा न्यूज
मुंबई। इस समय की सबसे ज्यादा चर्चित जोड़ी परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा की है। उदयपुर में अपनी ड्रीमी वेडिंग के बाद से यह जोड़ी अपने सभी फैंस का दिल जीत रही है। सोशल मीडिया पर इनके शादी की अनदेखी झलक भी लगातार मिल रही है। फैंस ये जानने के लिए बैचेन हैं कि परिणीति और राघव हनीमून पर कहां जा रहे हैं।
एक निजी वेबसाइट के अनुसार राघव ने अपने हनीमून पर जाने का कहीं मूड नहीं है। वे इसे स्किप करने वाले हैं। दोनों अपने रुके हुए काम को पूरा करना चाहते हैं। फिलहाल अपने हनीमून की कोई प्लानिंग नहीं करना चाहते हैं। परिणीति अपनी अपकमिंग फिल्म मिशन रानीगंज के लिए अपने कमिटमेंट की वजह इसके प्रमोशन में पूरी ताकत से लगेंगी। वे चड्ढा निवास में हंसी खुशी के साथ समय व्यतीत कर रही हैं।
फिलहाल, परिणीति दिल्ली में अपने ससुराल वालों के साथ कुछ समय बिता रही हैं और जल्द ही मुंबई में काम पर वापस आ जाएंगी। वह अपना काम फिर से शुरू करेंगी, जिसमें उनकी अपकमिंग फिल्म मिशन रानीगंज की प्रमोशनल एक्टिविटिज भी शामिल हैं। इसके अलावा, राघव के पास संसद के शीतकालीन सत्र को लेकर बहुत सारी चीजें हैं, जो नवंबर और दिसंबर के बीच शुरू होने की उम्मीद है।