



बाबा न्यूज
आगरा । बंदी छोड़ दिवस पर दो दिवसीय कीर्तन समागम हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी 7 और 8 अक्टूबर को गुरुद्वारा गुरु का बाग मधु नगर में आयोजित किया जाएगा। यह जानकारी गुरुद्वारे के प्रधान अरजिन्दर पाल सिंह और प्रबंध कमेटी ने दी है।
उन्होंने बताया कि 7 व 8 अक्टूबर को बंदी छोड़ दिवस के उपलक्ष में दो दिवसीय महान कीर्तन समागम होंगे। इसमें पंथ के प्रसिद्ध कीर्तनी जत्था भाई कमलजीत सिंह श्री दरबार साहिब अमृतसर वाले व कथा वाचक भाई सरबजीत सिंह हेड प्रचारक धर्म प्रचार कमेटी श्री दरबार साहिब वाले संगतो को निहाल करेंगे।
छठवीं पातशाही गुरु हरगोविंद साहिब जी द्वारा 52 राजाओं को मुगलों की कैद से मुक्ति दिलाई थी। दाता बंदी छोड़ दिवस का वर्णन कीर्तन कथा द्वारा गुरु रूप संगतों को निहाल करेंगे। सात अक्टूबर को शाम 7:30 बजे से रात्रि 10:30 बजे तक और
8 अक्टूबर को सुबह 7:30 से दोपहर दो बजे तक दीवान सजेंगे। समूह प्रबंधक कमेटी ने श्री गुरु नानक नाम लेवा संगतो से समागम में पहुंचने का अनुरोध किया है। इस अवसर पर मुख्य सेवादार प्रधान अरजिंदर पाल सिंह, जयमल सिंह, नरेंद्र सिंह लालिया, गुरु सेवक श्याम भोजवानी, गुरविंदर सिंह, मलकीत सिंह, राजवीर सिंह, जसप्रीत सिंह, जगजीत सिंह, सतनाम सिंह, अमरजीत सिंह , रणजीत सिंह,जनरैल सिंह,शंटी ओबेरॉय, रणजीत सिंह, सुरजीत सिंह, किशन सिंह आदि मुख्य रूप से मौजूद रहे।