



प्रबंध निदेशिका अपूर्वा शर्मा ने किया स्वागत
बाबा न्यूज
आगरा। मून स्कूल ओल्मपिक की मशाल रैली सेंट एंड्रूज स्कूल बरौली अहीर पहुंची विद्यालय के मुख्य द्वार पर विद्यार्थियों ने मशाल रैली का जोशीला स्वगत किया। विद्यालय की प्रबंध निदेशिका सी.ए. अपूर्वा शर्मा ने मशाल रैली में आए मूल स्कूल ओलंपिक आयोजन समिति के सचिव राहुल पालीवाल समिति के सदस्य राजीव दीक्षित (निदेशक सून टीवी मनीष तिवारी मून टीवी), विनोद सीतलानी (अध्यक्ष रिसेप्शन कमेटी) तथा कर्नल प्राइटलैंड पब्लिक रसूल के खेल निदेशक सोमेश दुबे का शाब्दिक स्वागत कर उन्हें पौधे भेंट किए।
मून स्कूल की मशाल रैली में आए अतिथियों द्वारा दी गई मशाल को विद्यालय की प्रबंध निदेशिका सीए अपूर्वा शर्मा प्रधानाचार्या साहिबा खान, प्रधानाचार्या रीता राय, बीडी दुबे, स्पोर्ट्स कैप्टन ( बॉय) रिकेश यादव एवं स्पोर्ट्स कैप्टन (गर्ल) दिवाशी गौर ने ग्रहण किया।
सेंट एन्ड्रज स्कूल की प्रबंध निदेशिका सी.ए. अपूर्वा शर्मा को स्मृति चिह्न भेंट कर औपचारिक रूप से 17 मून स्कूल आॅलंपिक्स में शामिल होने का न्यौता दिया गया। सेंट एण्ड्रूज स्कूल के बच्चों ने इस बार के शुभंकर टिनटिन और स्वामी से हाथ मिलाकर उनके साथ फोटो कराए।