



मनीष मिश्रा / बाबा न्यूज
>
खेरागढ़। आगरा के जीआईसी ग्राउंड पर बजाज आॅटो द्वारा पल्सर एन 150 की लांचिंग के अवसर पर बजाज आॅटो के प्रशिक्षित स्टंटमैन द्वारा पल्सर मिनिया शो का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ब्रज क्षेत्र भाजपा युवा मोर्चा के अध्यक्ष मनीष गौतम एवं फिरोजाबाद भाजपा जिला अध्यक्ष आकाश तिवारी रहे। शो को देखने के लिए काफी भीड़ रही। लोगों ने अपनी मनपसंद बजाज गाड़ियों की टेस्ट ड्राइव भी की। इस दौरान बजाज आॅटो सर्किल हेड धारा सिंह गांधी, राघव देशमुख, समर वीर सिंह, अनिकेत मेहरा, कृष्णकांत दीक्षित एवं बजाज डीलर मनीष खेमका, श्याम भारद्वाज, राघव अग्रवाल और मनीष मिश्रा मौजूद रहे।