



बाबा न्यूज
आगरा। कचहरी घाट स्थित ऊंट वाली गली में कलश स्थापना के बाद क्षेत्रीय लोगों ने बैंड बाजा की धुन पर माता की प्रतिमा को स्थापित किया गया। नवम विशाल देवी जागरण फूल बंगले का आयोजन भी क्षेत्रीय लोगों द्वारा किया जा रहा है। 15 से 24 तक अक्टूबर तक प्रतिदिन कार्यक्रम देखने को मिलेंगे। माता की आरती में क्षेत्रीय लोग बड़ी संख्या में पहुंच रहे हैं 23 अक्टूबर को विशाल देवी जागरण का आयोजन किया जाएगा। देवी स्थापना के आयोजन में अभिषेक गुप्ता, संजीव, लालू, रोहित, नानित परमार, गगन, मंगल, राधा, सचिन ,अमन गुप्ता, विनीत, आदि लोग उपस्थित रहे।
>