



ठाकुर देवकीनंदन महाराज सहित प्रमुख संतों महंतो का होगा समागम
बाबा न्यूज
आगरा। सनातन धर्मावलंबियों को जागरूक करने के लिए सनातन जागृति सम्मेलन में आज प्रख्यात कथावाचक ठाकुर देवकीनंदन महाराज और ब्रज के जाने-माने संत महंत संसार के सबसे प्राचीन सनातन धर्म पर चर्चा कर देश की संस्कृति, सभ्यता और संस्कार पर विमर्श करेंगे। आवास विकास स्थित सेक्टर 11 के बड़े मैदान में आगरा, मथुरा, अलीगढ़, फिरोजाबाद, टूंडला , हाथरस सहित आसपास के कई जिलों के 20 हजार से ज्यादा सनातन धर्म प्रेमी देश की सभ्यता संस्कृति के प्रतीकों के संरक्षण की शपथ लेंगे। कार्यक्रम अध्यक्ष वीरेंद्र अग्रवाल ने बताया कि सम्मेलन में देवकीनंदन ठाकुर महाराज के अलावा महामंडलेश्वर महंत श्री श्री 108 कृष्ण दास जी महाराज श्री पंचमुखी हनुमान मंदिर पनकी धाम कानपुर, क्रांतिकारी संत स्वामी सत्यमित्रानंद जी महाराज, श्री महालक्ष्मी पीठाधीश्वर श्री धाम वृंदावन संदीप महाकाल, हेलीकॉप्टर बाबा, गुड़गांव और चैतन्य अरूणपुरी महाराज सम्मेलन को संबोधित करेंगे। कार्यक्रम संयोजक अविनाश राणा ने बताया कि सनातन जागृति सम्मेलन में धर्म रक्षा के साथ मुगल शासक औरंगजेब द्वारा मथुरा से आराध्य केशव देव जी कान्हा जी के मंदिर को तोड़कर जिन मूर्तियों को आगरा लाकर जामा मस्जिद की सीढ़ियों के नीचे दफन किया गया है उन्हें निकाल कर मंदिर में स्थापित करने के लिए भी सम्मेलन में संतों का विमर्श होगा। कार्यक्रम संयोजक अमित चौधरी के मुताबिक संत महंतों और सनातन प्रेमियों के स्वागत के लिए विशाल स्वागत द्वार के साथ सनातन मंडपम में सनातन प्रेमियों के लिए बैठने की व्यवस्था की गई है। हनुमान सेना के प्रदेश अध्यक्ष सतीश शिवाजी के नेतृत्व में प्रदेश महामंत्री ज्ञानेंद्र सिंह फौजदार, जितेंद्र कुशवाहा ,लोकपाल चाहर, ऋषभ राणा ,जयदीप सिंह, आकाश ग्रोवर ,विकास गोला, अभिषेक शर्मा ,मनोज चौहान, संजय सिसोदिया अपनी टीम के साथ व्यवस्थाओं में लगे हुए हैं।