



आरबीएस इंजीनियरिंग कैंपस में यूनीवर्सिटी स्पोर्टस फैस्ट 2023-24 का शुभारंभ
बाबा न्यूज
आगरा। राजा बलवंत सिंह इंजीनियरिंग टैक्निकल कैम्पस में डॉ. एपी जे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय के तत्वावधान में जोनल स्तर स्पोर्टस फैस्ट डा० अब्दुल कलाम इंटर टेक्निकल यूनीवर्सिटी स्पोर्टस फैस्ट 2023-24 का शुभारंभ किया गया।
समारोह के मुख्य अतिथि राजा अनिरूद्ध पाल सिंह, उपाध्यक्ष, बलवंत एजूकेशनल सोसाइटी, विशिष्ट अतिथि डॉ. ओपी सिंह, डीन छात्र कल्याण ने ईको फ्रेंडली मशाल प्रज्जवलित कर एवं तिरंगे गुब्बारे उडाकर इस जोनल स्पोर्टस फैस्ट का शुभारम्भ किया।
संस्थान के निदेशक (अकादमिक) प्रो. ब्रजेश सिंह कुशवाह ने बताया कि डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय पहली बार इंटर टेक्निकल यूनीवर्सिटी फैस्ट का आयोजन कर रहा है,जिसमें तीन प्राविधिक विश्वविद्यालय कमश: डा. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय, मदन मोहन मालवीय प्राविधिक विश्वविद्यालय गोरखपुर एवं हरकोर्ट बटलर प्राविधिक विश्वविद्यालय कानपुर से संबद्ध संस्थानों के छात्र/छात्रा प्रतिभागिता कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि यह हर्ष का विषय है कि स्पोर्टस फैस्ट के जोनल स्तर पर आयोजन के लिए हमारे संस्थान को जोनल केंन्द्र के रूप में जिम्मेदारी प्रदान की गई है।
डा. अब्दुल कलाम इंटर टेक्निकल यूनीवर्सिटी स्पोर्टस फैस्ट 2023-24 के आगरा जोन के समन्वयक डॉ. दुष्यंत सिंह ने इस द्विदिवसीय स्पोर्टस फैस्ट की रूपरेखा प्रस्तुत करते हुए बताया कि इस स्पोर्टस फैस्ट में छह जनपद आगरा, अलीगढ़, फिरोजाबाद, मथुरा, हाथरस, एवं मैनपुरी के 13 तकनीकि एवं प्रबंधन संस्थानों के लगभग 700 प्रतिभागी भाग ले रहे है। इस फैस्ट के अंर्तगत एथलेटिक्स, वैडमिंटन, टैबलटेनिस, बास्केटबाल, वॉलीबाल, चैस, खो-खो एवं कबड्डी प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है।
विशिष्ट अतिथि तथा पर्यवेक्षक स्पोर्टस फैस्ट डॉ. ओपी सिंह, डीन छात्र कल्याण ने कहा कि खेल हमारे शारीरिक एवं मानसिक विकास के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण हैं। मुख्य अतिथि राजा अनिरूद्ध पाल सिंह, उपाध्यक्ष बलवंत एजुकेशनल सोसाइटी ने कहा कि खेल में हार या जीत से अधिक महत्व उसमें प्रतिभागिता करने का है। उन्होंने कहा कि सभी प्रतिभागी हार या जीत की भावना से ऊपर उठते हुए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने का प्रयास करें।
संस्थान के निदेशक (प्रशासनिक एवं वित्त) डॉ. पंकज गुप्ता ने सभी अतिथियों एवं प्रतिभागियों का धन्यवाद ज्ञापित किया। डा. अब्दुल कलाम इंटर टेक्निकल यूनीवर्सिटी स्पोर्टस फैस्ट 2023-24 के उदघाटन कार्यक्रम का मंच संचालन डा. सलोनी श्रीवास्तव ने किया।
सह संयोजक डा. ब्रजेश कुमार सिंह ने बताया कि स्पोर्टस फैस्ट के प्रथम खेल के रूप में 200 मीटर दौड़ का आयोजन किया गया। जिसमें बीएसए मथुरा के पवन कुमार ने 26 सेकंड में दौड़ पूरी कर प्रथम स्थान प्राप्त किया।
प्रथम दिन की प्रतियोगिताओं में एथेलेटिक्स के अंर्तगत लंबी कूद (छात्र वर्ग) में आरबीएस टैक्निकल कैम्पस के विनोद कुमार ने स्वर्ण पदक, आरईसी मैनपुरी के सुमित पाल ने रजत तथा बी.एस.ए. कालेज मथुरा के पवन कुमार ने कांस्य पदक प्राप्त किया। लंबी कूद छात्रा वर्ग में आरबीएस टैक्निकल कैंपस की नंदनी ने स्वर्ण पदक, आर.ई.सी. मैनपुरी की नीतू भारती ने रजत पदक एवं आरबीएस एमटीसी की सोना पाठक ने कांस्य पदक प्राप्त किया।
शतरंज प्रतियोगिता में छात्रा वर्ग में आरबीएस इंजीनियरिंग टैक्नीकल कैम्पस की टीम एवं बीएसए कालेज मथुरा की टीम ने फाइनल मैच में अपना स्थान पक्का किया। कबड्डी प्रतियोगिता में छात्रा वर्ग में एसीपी आगरा की टीम आर.ई.सी. मैनपुरी की टीम को हरा कर विजयी रही।
टेबल टेनिस प्रतियोगिता छात्र वर्ग में राजा बलवंत सिंह इंजीनियरिंग टैक्नीकल कैम्पस, आगरा की टीम विजेता एवं आरईसी मैनपुरी की टीम उपविजेता रही। टेबल टेनिस प्रतियोगिता छात्रा वर्ग में एफईटी आगरा कालेज की टीम विजेता एवं आरबीएस टैक्नीकल कैम्पस की टीम उपविजेता रही।
कार्यक्रम को सफल बनाने में डॉ. सीमा भदौरिया, डॉ. पायल गर्ग, डॉ. अपूर्व विहारी लाल, डॉ. विवेक कुमार श्रीवास्तव, डॉ. शचिपति पाण्डेय, इंजी. अनुराग कुलश्रेष्ठ, डॉ. लवकुश शर्मा, डॉ. अमित अग्रवाल, डॉ. नम्रता गुप्ता, डॉ. हेमलता सिंह आदि का विशेष योगदान रहा।