



गणेश राम नागर सरस्वती बालिका विद्या मंदिर की 550 छात्राओं ने लिया भाग
बाबा न्यूज
आगरा। गणेश राम नागर सरस्वती बालिका विद्या मंदिर बल्केश्वर में हिंदुओं का पवित्र त्योहार दीपावली के उपलक्ष्य में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, जिसमें कक्षा अष्टम, नवम एवं एकादश की 550 छात्राओं ने भाग लिया । कक्षा अष्टम की छात्राओं ने बंदनवार प्रतियोगिता में , कक्षा नवम की छात्राओं ने थाल सज्जा प्रतियोगिता में तथा एकादश की छात्राओं ने मेंहदी प्रतियोगिता में भाग लिया। निर्णायक दल में पूजा, रजनी शर्मा ,अलका, अर्चना एवं प्रीति शामिल रही। सभी प्रतियोगिताओं मे प्रथम द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार दिया गया। बंदनवार प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पलक राजपूत अष्टम ,वैष्णवी वर्मा अष्टम ब तथा वाणी यादव अष्टम द को दिया गया। थाल सज्जा प्रतियोगिता में प्रथम स्थान हिमांशी गुप्ता नवम अ, द्वितीय स्थान अवनी सिंह नवम ब एवं तृतीय स्थान दिया मिश्रा नवम ड को दिया गया। मेहंदी प्रतियोगिता में प्रथम स्थान भूमिका तोमर एकादश अ,द्वितीय स्थान शुभ्रा एकादश ड तथा तृतीय स्थान देवांशी एकादश ई को दिया गया।
छात्राओं का उत्साहवर्धन आई पी एस कांची सिंघल जी ने किया तथा विद्यालय की प्रबंधिका श्रुति सिंघल , प्रबंध समिति की सदस्या श्वेता बंसल एवं विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती चारु पटेल ने पुरस्कार वितरण किया।अन्त में विद्यालय की प्रबंधिका श्रुति सिंघल ने धन्यवाद ज्ञापन कर प्रतियोगिता का समापन किया।