



आस्ट्रेलिया के पीएम एंथनी अल्बनीज और डिप्टी पीएम रिचर्ड मार्ल्स को न्योता भेजा
बाबा न्यूज
नई दिल्ली। भारत और आॅस्ट्रेलिया के बीच 19 नवंबर को होने वाले विश्व कप 2023 को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। क्रिकेट के सबसे बड़े आयोजन के खिताबी मुकाबले की दोनों टीमों के पीएम स्टेडियम में मौजूद रहेंगे। पीएम नरेंद्र मोदी ने अपने नाम नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होने वाले विश्व कप फाइनल के लिए विपक्षी टीम आॅस्ट्रेलिया के पीएम एंथनी अल्बनीज और डिप्टी पीएम रिचर्ड मार्ल्स को न्योता भेजा है। इस मैच को देखने के लिए उनके साथ भारत गृहमंत्री अमित शाह भी मौजूद रहेंगे। बता दें कि पीएम मोदी और अल्बनीज करीबी मित्र भी हैं।
आॅस्ट्रेलिया ने साउथ अफ्रीका को दूसरे सेमीफाइनल में हराकर 8वीं बार फाइनल के लिए क्वॉलिफाइ किया है, जबकि टीम इंडिया ने वानखेड़े स्टेडियम में न्यूजीलैंड को हराया था। आज तक की रिपोर्ट के अनुसार, पीएम मोदी 19 नवंबर को दोपहर के बाद अहमदाबाद पहुंचेंगे, जबकि सुरक्षा एजेंसियां इस काम में लग गई हैं। वह मैच के बाद गांधीनगर राजभवन में रुकेंगे। यहां से वह अगले दिन राजस्थान के चुनावी दौरे पर जाएंगे।
उल्लेखनीय है कि 20 वर्ष बाद भारत और आॅस्ट्रेलिया के बीच खिताबी मुकाला खेला जाएगा। इससे पहले विश्व कप 2003 के फाइनल में दोनों टीमों की भिड़ंत हुई थी। उस समय आॅस्ट्रेलिया ने रिकी पोंटिंग की कप्तानी में खिताब जीता था। भारत के कप्तान सौरव गांगुली थे और उस वक्त कंगारुओं ने करोड़ों दिलों को चूर-चूर कर दिया था। इस बार भारत के पास उस हार का हिसाब बराबर करने का मौका है।