



एक मुश्त समाधान योजना को लेकर विद्युत विभाग के अधीक्षण अभियंता ने की समीक्षा बैठक
मनीष मिश्रा/ बाबा न्यूज
खेरागढ़। ऊर्जा विभाग उत्तर प्रदेश द्वारा विद्युत उपभोक्ताओं के लिए एक मुश्त समाधान योजना की घोषणा की गई है। इस योजना का उपभोक्ताओं के मध्य प्रचार प्रसार करने को लेकर आगरा प्रथम के अधीक्षण अभियंता जटाशंकर मिश्रा ने अधिशाषी अभियंता खेरागढ़ कार्यालय पर अधिशाषी अभियन्ता, एसडीओ, जेई और टेक्नीशियन के साथ समीक्षा बैठक की। विद्युत विभाग के अधीक्षण अभियंता ने बताया कि यह अब तक की सबसे आकर्षक योजना है जो कि 31 दिसंबर 2023 तक लागू रहेगी। यह योजना हर वर्ष की योजनाओं से अलग और आकर्षक है। इस योजना का एक खास पहलू है कि पहले आओ ज्यादा लाभ पाओ। किसानों और घरेलू उपभोक्ताओं को सरचार्ज में शत प्रतिशत की छूट दी गई है और बाकी रकम एकमुश्त या 12 किश्तों में भरने की व्यवस्था है। एक अप्रैल से किसानों के नलकूप के बिल पर संपूर्ण माफी रहेगी। विद्युत चोरी के मामलों में कुल देय रकम पर 65 प्रतिशत की छूट दी जाएगी और योजना में शामिल होने पर सभी एफआईआर निरस्त किए जायेंगे। अधीक्षण अभियंता जटाशंकर मिश्रा ने खेरागढ़ के विद्युत उपभोक्ताओं से विभाग की इस आकर्षक योजना में शामिल होने की अपील की है। इस दौरान अधिशासी अभियंता आलोक गुप्ता, एसडीओ विकास राठौड़, नितिन माहेश्वरी, मोहित शर्मा, सहायक अभियंता राजस्व धनराज सिंह, सभी अवर अभियंता और टेक्नीशियन मौजूद रहे।