



मनीष मिश्रा/ बाबा न्यूज
खेरागढ़। प्राथमिक विद्यालय डूंगरवाला, विकासखंड खेरागढ़ में प्रधानाध्यापक शमशाद आलम के अथक प्रयासों व केनरा बैंक के सौजन्य से केनरा विद्या ज्योति योजना के तहत विद्यालय में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली अनुसूचित जाति की बालिकाओं को पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस योजना के तहत प्राथमिक/उच्च विद्यालय में शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली अनुसूचित जाति की बालिकाओं को 2500 की प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाती है। प्रोत्साहन राशि को पाने के बाद छात्राओं के चेहरे पर मुस्कुराहट आ गई केनरा बैंक के बैंक मैनेजर कुबेर सिंह ने बताया कि पूर्व में भी इस प्रकार की प्रोत्साहन राशि का वितरण किया गया था इस सम्मान समारोह के अवसर पर केनरा बैंक के प्रबंधक ङवश्एफ सिंह व अकादमिक रिसोर्स पर्सन सत्य पाल सिंह (राज्य अध्यापक पुरस्कार प्राप्त शिक्षक) के करकमलों द्वारा कक्षा पांच की छात्रा कु. वंशिका, कु. ज्योति को 2500 – 2500 रुपये के बैंक चैक प्रदान किए गए। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक शमशाद आलम, प्रतिभा मिश्रा व केनरा बैंक कर्मचारी मनोज त्यागी उपस्थित रहे।