



एमजी रोड पर भविष्य में ट्रैफिक जाम की समस्या पर हो पुनर्विचार
केंद्रीय राज्यमंत्री प्रो, बघेल से मिला समिति का प्रतिनिधिमंडल
बाबा न्यूज
आगरा। भूमिगत मेट्रो संघर्ष समिति की ओर से रविवार को एक प्रतिनिधि मंडल केंद्रीय राज्यमंत्री और सांसद प्रो. एसपी सिंह बघेल से उनके निवास पर मिला। समिति के सदस्यों ने एक स्वर में सांसद बघेल से लोकसभा के शुरू हो रहे शीतकालीन सत्र में एमजी रोड पर एलिवेटेड की जगह भूमिगत मेट्रो बनने का मुद्दा उठाया जाये इसके लिए उन्हें एक ज्ञापन भी दिया।
सचिव शिशिर भगत ने कहा कि सांसद प्रो. बघेल ने आवास और शहरी मामलों के मंत्री हरदीप सिंह पुरी से मिलकर शहर की जनता मांग को पहुँचाने का आश्वासन दिया। समिति के सदस्य आशीष अग्रवाल ने शहर में एलिवेटेड मेट्रो से होने वाली भविष्य की समस्याओ से अवगत कराया। इस अवसर पर आयुषकान्त चतुर्वेदी, आशीष अग्रवाल, संजय गोयल, स्पर्श बंसल, सरजू बंसल, राकेश खण्डेलवाल, राजीव जिंदल आदि उपस्थित रहे।