



बाबा न्यूज
आगरा। राजा बलवंत सिंह इंजीनियरिंग टेक्निकल कैंपस बिचपुरी में माय स्टोरी मोटिवेशन सेशन बाई सक्से सफुल इनोवेटर पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ संस्थान के निदेशक (एकेडमिक्स) प्रो. बी. एस. कुशवाह व मुख्य वक्ता प्रो. राजकुमार सिह मैनेजिंग डायरेक्टर वैपियन एकेडमी, पुणे, मुंबई के द्वारा माँ सरस्वती व राजा बलवंत सिंह के चित्रों पर माल्यार्पण व द्वीप प्रज्वलन से हुआ। तत्पश्चात प्रो. सिंह ने माई स्टोरी मोटिवेशन सेशंस / सक्सेसफुल एंटरप्रेन्योर/ सक्सेसफुल इनोवेटर की बारीकियों के बारे में छात्रों को अवगत कराया। छात्रों के लिए आयोजित इस व्याख्यान में प्रो. सिंह ने छात्रों को इन्नावेशन के साथ-साथ एक सफल बिजनेसमैन की बहुत सी खूबियों के बारे में बताया। उन्होंने बताया कि असफलताओं से हताश न होकर छात्रों को अपने लक्ष्य की प्राप्ति के लिए निरंतर प्रयासरत रहना चाहिए। जीवन में लक्ष्य प्राप्ति के लिए संघर्षशील एवं आशावादी रहना चाहिए व निस्वार्थ भाव से लोगों की मदद करनी चाहिए। उहोंने अपने जीवन में आने वाली कठिनाइयों का डटकर सामना किया। संस्थान के निदेशक प्रो. बीएस कुशवाह ने बताया कि इस कार्यक्रम से प्राप्त ज्ञान से छात्र अपने जीवन में नित नए आयाम स्थापित कर सकते है। संस्थान के निदेशक (वित्त एवं प्रशासन) प्रो. पंकज गुप्ता ने कहा कि छात्र जीवन में कठोर परिश्रम कर एक सफल एंटरप्रेन्योर बनने की परिकल्पना कर सकते हैं। आई आई सी के कन्येनर इंजी. अतुल जैन ने आईआईसी के अंतर्गत होने वाली गतिविधियों के बारे में अवगत कराया। कार्यक्रम के अंत में इजी, धनांजलि सिंह ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में कार्यक्रम के कॉर्डिनेटर ठकुरेंद्र सिंह, इंजी. घनांजलि सिंह, डॉ. मोनिका सिंह का महत्वपूर्ण योगदान रहा। प्रो. ए. बी. लाल, प्रो. विवेक औवास्तव, प्रो. आशीष शुक्ला, प्रो. दुष्यंत सिंह, डॉ. प्रमोद शर्मा, डॉ. अमित अग्रवाल, डॉ. लक्कुश शर्मा, डॉ. आशीष खरे, आलोक सिंह जादौन, डॉ. नितिन अग्रवाल, डॉ. देवव्रत पुंढीर, डॉ. अमित यादव आदि कार्यक्रम में मौजूद रहे।