



राजकुमार इंदौलिया/ बाबा न्यूज
किरावली। भारत रत्न डॉ. भीमराव आंबेडकर के 67वें परिनिर्वाण दिवस पर बुधवार को जयपुर हाईवे स्थित कस्बा किरावली में डा.भीमराव अम्बेडकर बाबा साहेब की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उनको श्रद्धांजलि अर्पित की। बाबा साहब के सिद्धांतों पर चलने का संकल्प लिया गया। भाजपा जिला अध्यक्ष गिर्राज सिंह कुशवाह ने कहा कि डॉ. भीमराव आंबेडकर को शोषित, वंचितो के लिए उनके द्वारा किए गए संघर्ष के लिए याद किया जाता रहेगा। वहीं भाजपा चेयरमैन प्रवीना सिंह ने कहा कि भारत का संविधान लिखने वाले डा.भीमराव आंबेडकर बहुत बडे़ अर्थशास्त्री, न्यायविद, राजनीतिज्ञ व समाज सुधारक थे।
इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष गिर्राज सिंह कुशवाह,नगर पंचायत चेयरमैन प्रवीना सिंह एंव किसान नेता चौधरी दलीप सिंह,पवन इंदौलिया मण्डल अध्यक्ष , मेगराज सोलंकी जिला उपाध्यक्ष, पप्पू लंबरदार,रामनरेश इन्दोलिया ,लक्ष्मीकांत सभासद, गीतम सभासद,विनोद सभासद , दानिश सभासद, लालबहादुर सभासद, हरी सिंह सूबेदार, डोरीलाल इंदौलिया , मांगे लाल लिपिक, आदि लोग मौजूद रहे।