



महाविद्यालय में विधायक ने किये स्मार्ट फोन वितरित
इंद्रेश तोमर/ बाबा न्यूज
पिनाहट। शासन द्वारा स्नातक की पढ़ाई कर रहे छात्र छात्राओं के स्मार्ट फोन वितरण योजना के तहत पिनाहट में विधायक द्वारा छात्र छात्राओं को फोन वितरित किये गये।
थाना पिनाहट क्षेत्र के गांव सावलदास पुरा स्थित श्री दुर्गपाल सिह पीजी महाविद्यालय में शासन द्वारा स्नातक की पढाई कर रहे छात्र छात्राओं को स्मार्ट फोन वितरित योजना के तहत मुख्य अतिथि विधायक पक्षालिका सिह भदावर ने 126 छात्र छात्राओ को स्मार्ट फोन वितरित किये। इस दौरान महाविद्यालय के प्रबंधक गोविन्द चौहान ने विधायक को चांदी का मुकुट पहनाकर स्वागत किया। विधायक ने छात्र छात्राओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि युवा पीढ़ी देश का उज्जवल भविष्य है। भाजपा सरकार युवाओं को आगे बढ़ाने के लिये ऐसी योजना चला रही है। जिससे युवा हर दिशा में जागरुक हो। इस दौरान जिला पंचायत सदस्य मुन्ना लंबर, कन्हई तोमर, ब्लॉक प्रमुख पिनाहट सत्यवीर सिंह भदौरिया, ब्लॉक प्रमुख बाह लाल सिंह, चेयरमैन रामरती देवी , चेयरमैन प्रतिनिधि आजाद बाबू , योगेन्द्र परिहार, प्रधान देवानंद परिहार, भगत सिंह चौहान, राघव चौहान आदि लोग मौजूद रहे।