



बोर्ड बैठक में सभासदों ने जिम्मेदार अधिकारी मांगा जवाब
राजकुमार इंदौलिया/ बाबा न्यूज
अछनेरा। नगर पालिका परिषद अछनेरा के सभागार में बोर्ड की बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें पालिका अध्यक्ष, अधिशासी अधिकारी, पालिका बाबू समेत सभी सभासदगण मौजूद रहे। साथ ही आपको बता दे कि इस सत्र की यह ऐसी पहली बोर्ड बैठक है, जिसमे सभी लोग उपस्थित हुए। बैठक भली भांति सुचारू रूप से प्रारंभ हुई। सभासदों ने बोर्ड बैठक में सांसद प्रतिनिधि बनकर आये नरेंद्र प्रताप को लैटर न होने को लेकर बोर्ड बैठक से बाहर कर दिया। साथ ही सभासदों ने अधिशासी अधिकारी की कार्यशैली से नाराजगी के चलते बोर्ड बैठक में जमकर हंगामा किया। सभी सभासदों ने बारी-बारी से अपने वार्डो में काम विधिवत न होने को लेकर अधिशासी अधिकारी से जवाब मांगते हुए तीखी बहस की।
एनजीओ से कान्हा गौशाला को मुक्त कराने की रखी मांग
नगर पालिका परिषद अछनेरा के द्वारा अछनेरा-रायभा रोड पर कान्हा गौशाला का निर्माण कराया गया है। जिसका संचालन अतर सिंह स्मृति ट्रस्ट (एनजीओ) के द्वारा किया जा रहा है इस बात को लेकर सभी सभासदों में नाराजगी है। सभासदों ने अधिशासी अधिकारी से तीखी बहस करते हुए अतिशीघ्र कान्हा गौशाला को एनजीओ से मुक्त कराने का अल्टीमेटम दिया है। और यदि एनजीओ से कान्हा गौशाला मुक्त नही होगी तो सभी सभासद मिलकर इसकी शिकायत संबंधित आला अधिकारियों से करते हुये बड़ा कदम उठाएंगे।
मृत गायों के आंकड़े मिले गायब
सभी सभासदों ने गौशाला के संचालन से अबतक मृत गौवंशो के आंकड़े जब अधिशासी अधिकारी से पूछे तो उन्होंने तीन मृत गौवंशो की संख्या बताई जबकि सभासद योगेश शरण व्यास ने मृत गौवंशो का आंकड़ा नौ बताया। साथ ही जब इस सम्बंध में पशुचिकित्सा अधिकारी अछनेरा डॉ०गजेंद्र सिंह से पूछा गया तो उन्होंने मृत गौवंशो की संख्या महज दो बताई है।