



ग्रामीणों ने कैबिनेट मंत्री योगेन्द्र उपाध्याय का पुष्प वर्षा कर स्वागत किया
*कैबिनेट मंत्री ने दर्जनों ग्राम प्रधानों को पटुका पहनाकर सम्मानित किया*
बाबा न्यूज
अकोला /उजरई। अकोला ब्लॉक के गांव उजरई में लगभग 300 वर्ष पुराने मंदिर का जीर्णोद्धार श्री राम जानुकी मंदिर सेवा समिति द्वारा कराया गया।
समिति द्वारा आयोजित परिचय एवं सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री योगेंद्र उपाध्याय का काफिला जैसे ही गांव में पहुंचा कार्यक्रम स्थल तक घरों की छतों और दरवाजा पर तैनात नारी शक्ति ने जोरदार पुष्प वर्षा की। कैबिनेट मंत्री ने दीप प्रज्वलित कर समारोह व श्रीराम जानुकी मंदिर का उद्घाटन किया।
इस मौके पर मंत्री नेअकोला, बिचपुरी, खेरागढ़, फतेहपुर सीकरी, अछनेरा एवं शमशाबाद ब्लॉक के दर्जनों ग्राम प्रधानों व जिला पंचायत सदस्यों को पटुका पहनाकर सम्मानित किया गया।
तत्पश्चात ग्राम उजरई के सर्व समाज के बुजुर्गों द्वारा कैबिनेट मंत्री का 51 मी का साफा बांधकर सम्मानित किया गया।
कैबिनेट मंत्री योगेंद्र उपाध्याय ने संबोधित करते हुए कहा कि मोदी तऔर योगी सरकार गांव, गरीब और किसान के उत्थान के लिए निरंतर कार्य कर रही है, उन्होंने सरकार की योजनाएं गिनाते हुए कहा जनधन, उज्जवला, आयुष्मान कार्ड, प्रधानमंत्री आवास योजना, मुफ्त इज्जत घर आदि योजनाओं का अधिकतर लोगों ने लाभ लिया है। इन योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने में सभी जुट जाएं।
कार्यक्रम की अध्यक्षता पंडित जगन्नाथ लवानिया और संचालन ओमप्रकाश भगौर व सोमेंद्र लवानिया ने संयुक्त रूप से किया।
कार्यक्रम में वरिष्ठ भाजपा नेता के के भारद्वाज, डॉक्टर संतोष चाहर, ओम प्रकाश भागौर, उमाशंकर माहौर,रितेश शुक्ला,जगवीर सिंह सिकरवार, रामवीर सिंह, अजीत सिंह आदि प्रमुख सहित सैकड़ो सर्व समाज के लोग मौजूद रहे।