



मनीष मिश्रा/ बाबा न्यूज
जगनेर। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत सोमवार को जगनेर में ब्लॉक प्रमुख वीरेंद्र तोमर की अध्यक्षता में दस जोड़ों की सामूहिक शादी कराई गई। इस दौरान खंड विकास अधिकारी नवीन कुमार,केशव प्रधान बरिग्वा बुजुर्ग,सहायक विकास अधिकारी समाज कल्याण भूपेंद्र निमेश एडीओ आईएसबी शकील अहमद,जेई तेजप्रताप,सचिव योगेंद्र परमार, हंसकिशोर,लोकेश परिहार,मोहन सिंह ने नव विवाहित दस जोड़ों को आशीर्वाद देकर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
>