



बाबा न्यूज
आगरा। आगरा राइटर्स एसोसिएशन द्वारा आगरा क्लब में पूजा आहूजा कालरा के दो काव्य संग्रहों ‘उम्रदराज खिड़कियाँ’ और ‘तमाशबीन’ का लोकार्पण किया गया।
मुख्य अतिथि केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्यमंत्री की धर्मपत्नी मधु बघेल ने कविताओं द्वारा सामाजिक संदेश दिए जाने की सराहना की। अध्यक्षता करते हुए साहित्यकार डॉ. आरएस तिवारी ‘शिखरेश’ ने कहा कि जीवन की समग्रता को अपने आँचल में समेटे इन रचनाओं में यथार्थवादी रचनाकार ध्वनित है।
कार्यक्रम में साहित्यकार रमेश पंडित, रीता शर्मा, पारुल महाजन, साधना वैद, डॉ. त्रिमोहन तरल और सुरेंद्र वर्मा ‘सजग,’ ने भी विचार व्यक्त किए। पूजा आहूजा कालरा, अलका अग्रवाल और पूनम भार्गव जाकिर, संगीता अग्रवाल ने काव्य पाठ किया। संचालन डॉ. अनिल उपाध्याय ने किया। डॉ. सुषमा सिंह, रमा वर्मा, डॉ. शशि गोयल, भरतदीप माथुर, नाहर सिंह शाक्य, रेखा कक्कड़, सुनीता चौहान, रोहित कत्याल, रेखा गौतम, आभा चतुर्वेदी, प्रेमलता मिश्रा उपस्थित रहे।