



इंद्रेश तोमर/ बाबा न्यूज
पिनाहट। कस्बा पिनाहट क्षेत्र के अंतर्गत पुराना राजाखेड़ा मार्ग स्थित पानी की टंकी परिसर में आवारा गाय और गोवंशों के लिए अस्थाई गौशाला बनाई गई है जिसमें कस्बा क्षेत्र में आवारा घूमने वाले गोवंश और गायों को पहुंचाया गया है और उनकी देखरेख के लिए व्यवस्थाएं की गई है। अस्थाई गौशाला में गाय और गोवंशों के लिए चारा पानी व्यवस्था सहित सर्दी से बचाव के लिए व्यवस्था नगर पंचायत द्वारा की गई है। मंगलवार को नगर पंचायत अध्यक्ष रामरती देवी एवं प्रतिनिधि आजाद बाबू ने अस्थाई गौशाला पहुंचकर निरीक्षण एवं साफ सफाई व्यवस्था के साथ कार्यों में तेजी लाने के लिए कर्मचारियों को निर्देशित किया गया। इस दौरान सभासद शीतल प्रसाद ,सोनू कुमार, विजयपाल परिहार आदि लोग मौजूद रहे।
>