



बाबा न्यूज
मुंबई। बॉलीवुड के मशहूर फिल्म प्रोड्यूसर आनंद पंडित का 60वां बर्थडे था, और इस मौके पर उन्होंने आलीशान बर्थडे पार्टी रखी। आनंद पंडित एक रियल एस्टेट डेवलेपर भी हैं और उनकी कंपनी ने रियल एस्टेट की दुनिया में दो दशक पूरे कर लिए। ऐसे में डबल सेलिब्रेशन का मौका था, जिसने उन्होंने धमाकेदार अंदाज में सेलिब्रेट किया। आनंद पंडित की पार्टी में बॉलीवुड के कई बड़े सितारे पहुंचे। शाहरुख खान से लेकर अमिताभ बच्चन, जैकी श्रॉफ और काजोल तक ने पार्टी की शान बढ़ाई। सलमान ने जैसे ही आनंद पंडित की बर्थडे पार्टी में एंट्री की, रौनक और बढ़ गई। उन्होंने साजिद नाडियाडवाला के साथ इस अंदाज में पोज दिए।आनंद पंडित की पार्टी में शाहरुख खान ने सबका दिल जीत लिया। उन्हें देखते ही रोहित रॉय ने गले से लगा लिया। शाहरुख, आनंद पंडित और उनकी वाइफ से मिले और हाथ जोड़कर अभिवादन किया। शाहरुख खान ने आनंद पंडित की बर्थडे पार्टी में सबको सलाम किया और अपने अंदाज से सबका दिल जीत लिया। अमिताभ बच्चन बेटे अभिषेक के साथ पार्टी में पहुंचे। जैकी श्रॉफ भी पार्टी में पहुंचे। वह अमिताभ बच्चन से गर्मजोशी से मिले और उन्हें गले लगा लिया। जैकी श्रॉफ जब अभिषेक बच्चन से कसकर गले मिले, तो अमिताभ बच्चन उन्हें इस तरह देखते नजर आए। पार्टी में कार्तिक आर्यन एकदम नए लुक में नजर आए। उनका हेयरस्टाइल बदला हुआ था। बाल पहले से थोड़े शॉर्ट थे। हो सकता है कि कार्तिक का यह हेयरस्टाइल किसी नए प्रोजेक्ट के लिए हो।