



बाबा न्यूज
आगरा । डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय ने कॉलेजों को नयी शिक्षा नीति की जानकारी देना शुरू कर दिया है। इसके लिए जनपद विवि ने प्रशिक्षण का कार्यक्रम जारी किया है। प्रशिक्षण कार्यक्रम की शुरुआत विवि ने कर दी है।
विवि के डीन एकेडमिक प्रो. संजीव कुमार के अनुसार संबद्ध अनुदानित, राजकीय और स्ववित्तपोषित महाविद्यालयों में राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 को सफलतापूर्वक लागू करने के संबंध में जानकारी दी जाएगी। मेजर और माइनर विषयों के समूह की जानकारी देने के साथ-साथ बीए, बीएससी, बीकॉम के प्रथम सेमेस्टर के परीक्षा फॉर्म भरने की प्रक्रिया को सुगम बनाने के लिए कोऑर्डिनेटर्स जानकारी देंगे। इसी के तहत 10 फरवरी को एमजी बालिका कॉलेज फिरोजाबाद और शारदा जौहरी गर्ल्स पीजी कॉलेज कासगंज में यह कार्यशालाएं आयोजित की जाएंगी। 14 फरवरी को डीएस कॉलेज अलीगढ़ और बीएसए कॉलेज मथुरा के साथ-साथ चित्रगुप्त कॉलेज मैनपुरी एवं पीसी बगला कॉलेज हाथरस में कार्यशाला आयोजित की जाएंगी। इसमें कॉलेजों को राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के संबंध में जागरूक किया जाएगा। साथ ही महाविद्यालयों के प्रतिनिधियों की शंकाओं का समाधान भी किया जाएगा। जनसंपर्क अधिकारी प्रो. प्रदीप श्रीधर के अनुसार सूचनाएं विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर अपलोड कर दी गई हैं और महाविद्यालयों के लॉगिन आईडी पर भी उपलब्ध होंगी।