



बाबा न्यूज
आगरा। सिक्ख धर्म के गुरु श्री गुरु गोबिंद सिंह महाराज के साहिबजादों को समर्पित श्री गुरु ग्रंथ साहिब की हजूरी में ब्लड डोनेट कैंप लगाया गया। इसमें 71 सर्व समाज के लोगों ने गुरु प्यारों जरूरतमंद लोगों के लिए रक्तदान किया। गुरुद्वारा साहिब शाहगंज आगरा पर 21 से 29 दिसंबर तक चलने वाले गुरुओं की शहादतों के दिन में रोज सुबह जरूरतमंदों को वस्त्र, दूध, ब्रेड, लंगर एमजी रोड, एसएन हॉस्पिटल पर वितरित किया गया। गुरुद्वारा शाहगंज पर युवाओं,बच्चों,बच्चियों ने रक्तदान कर बताया धन-धन गुरु ग्रंथ साहिब की कृपा सब पर बनी रहे।
इस अवसर पर बॉबी आनंद ,गुरु सेवक श्याम भोजवानी,मोहन गनवानी,खुशप्रीत,अजयअरोड़ा,विकास सिंह,देव लालवानी,दीपक रामानी,सोनू करानी, दिव्या बलानी,नेहा,पलक केवलानी,लता संगतानी,हितेश भोजवानी आदि थे।