



यूपी की टीम ने हरियाणा को हराकर गोल्ड मेडल अपने नाम किया
अंकुर तिवारी/ बाबा न्यूज
बाह। ओडिशा के भुवनेश्वर में खेले गए अंडर 14 स्कूल नेशनल गेम्स में, क्वारी के अप्रतिम भदौरिया की शानदार कप्तानी और बेहतरीन प्रदर्शन की बदौलत यूपी की टीम ने हरियाणा को हराकर गोल्ड मेडल अपने नाम किया। उत्तर प्रदेश की बालक वर्ग में स्पोर्ट कॉलेज लखनऊ में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे व खेल जगत में राष्ट्रीय – अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों का गांव क्वारी के अमित भदौरिया के पुत्र अप्रतिम भदौरिया ने स्वर्ण पदक प्राप्त कर पूरे गांव व तहसील को गौरवान्वित किया। खेल परिवार से ताल्लुक रखने वाले अप्रतिम के बाबा जुगराज भदौरिया, व ताऊ अजय भदौरिया, वॉलीबॉल के अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी रहे हैं। वही दूसरे ताऊ स्व: अजित भदौरिया को 1996 में राष्ट्रपति के द्वारा अर्जुन अवॉर्ड पुरस्कार से सम्मानित किया गया था। अप्रतिम ने अपनी जीत का श्रेय अपने प्रथम गुरु रमेश भदौरिया को बताया। जिनके मार्गदर्शन में कई राष्ट्रीय- अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी निकले है। अप्रतिम के गोल्ड जीतने पर क्वारी यूथ ब्रिगेड के रज्जन भदौरिया, अनुज भदौरिया, केके शर्मा, सर्वदमन सिंह, देवेश, जॉय व शशिकांत शर्मा ने हर्ष व्यक्त किया।