



महावीर सिंह वर्मा/ बाबा न्यूज
शाहकुली तिराहे पर लपकागिरी में दो लोग पकड़े
फतेहपुर सीकरी। पुलिस द्वारा चलाए गए अभियान में शाह कुली तिराहे पर लपका गिरी करते हुए दो युवकों को पकड़ा गया। पकड़े गए लपकों को शांति भंग में निरुद्ध किया गया है। बता दें सीकरी स्मारकों के अवलोकन को आने वाले पर्यटकों को लपके अपने भ्रम जाल में फंसा कर ठगी का शिकार बनाते हैं। इसी को लेकर पुलिस द्वारा समय-समय पर अभियान चलाए जाते हैं । शुक्रवार को प्रभारी निरीक्षक धर्मेंद्र दहिया के निर्देशन में चलाये गए अभियान के दौरान शाह कुली तिराहे पर पर्यटकों के साथ लप का गिरी करते हुए हनीफ पुत्र शरीफ निवासी मोहल्ला तालाब एवं इरशाद पुत्र इलियास निवासी मोहल्ला रोजातल को पकड़ा गया । पुलिस ने पकड़े गए दोनों लपकों को शांति भंग में निरुद्ध कर सक्षम न्यायालय में पेश किया गया है।
जायदाद के बंटवारे को लेकर पिता से झगड़ा
फतेहपुर सीकरी । थाना क्षेत्र के ग्राम रोझोली में जायदाद के बँटवारे को लेकर पिता से झगड़ा करने के मामले में दो पुत्रों को पुलिस ने शांति भंग में निरुद्ध किया है। बता दें ग्राम रोझोली निवासी नेत्रपाल सिंह के पुत्र वीरपाल एवं चित्रपाल पिता पर जायदाद के बंटवारे के लिए दबाव बना रहे थे। इसी को लेकर दोनों पुत्रों ने पिता से झगड़ा कर डाला जिस पर पिता ने पुलिस से शिकायत की। पुलिस ने दोनों पुत्रों को हिरासत में लेकर शांति भंग की कार्यवाही की है।