



बाबा न्यूज
मुंबई। आमिर खान की बेटी आयरा खान ने नुपुर शिखरे संग रजिस्टर्ड मैरिज की। इस कपल की शादी काफी यूनिक थी। इनके आउटफिट से लेकर सबकुछ बहुत सिंपल था आमिर खान की बेटी आयरा खान ने बुधवार को नुपुर शिखरे संग रजिस्टर्ड मैरिज की। इस कपल की शादी काफी यूनिक थी। इनके आउटफिट से लेकर सबकुछ बहुत सिंपल था। आमिर खान के दामाद नुपुर शॉर्ट्स और बनियान पहनकर जॉगिंग करते हुए बारात लेकर पहुंचे थे। आमिर खान की बेटी आयरा खान और नुपुर शिखरे ने अपनी रजिस्टर्ड मैरिज में कईं ट्रेंड सेट किए.आयरा और नुपुर ने अपनी शादी पर अपने वेडिंग आउटफिट से भी काफी सुर्खियां बटोरी हैं। आमिर की बेटी आयरा ट्रेडिशनल वेडिंग आउटफिट छोड़ मॉर्डन दुल्हन के अवतार में नजर आईं।आयरा खान ने अपने बिग डे पर लहंगा या शादी नहीं बल्कि कूल लुक रखते हुए बॉटल ग्रीन कलर के ब्लॉउज के साथ हैरम पैंट पहनी थी और दुपट्टा लिया हुआ था। आयरा ने अपने बालों को खुला छोड़ा था और मांग टीका के साथ नेकलेस और ईयररिंग्स पहने थे। आयरा खान ने अपने हाथों में चूड़ा नहीं बल्कि एक हैंड बैंड और वॉच पहनी थी।