



राष्ट्रीय सफाई मजदूर संघ के प्रदेश अध्यक्ष गौरव वाल्मीकि ने नगर निगम के अधिकारियों को दिया ज्ञापन
बाबा न्यूज
आगरा। राष्ट्रीय सफाई मजदूर संघ के प्रदेश अध्यक्ष गौरव वाल्मीकि ने बताया कि दो साल पहले नगर निगम आगरा द्वारा स्वच्छता कॉरपोरेशन प्रा लि कम्पनी को इंडस्ट्रियल एरिया साइट की सफाई व्यवस्था रखने की जिम्मेदारी दी गई थी जिसमें कम्पनी के प्रोजेक्ट हेड रामा कृष्णा एवं लोहामण्डी जोन में वार्ड शास्त्रीपुरम में तैनात सफाई नायक शरद धनवार पुत्र स्व. राजू के द्वारा प्रत्येक सफाई कर्मचारी से 50 हजार से लेकर 70 रुपए तक लेकर स्वच्छता कॉरपोरेशन में सफाई कार्य पर लगाया गया है, जिसमें उपरोक्त कम्पनी द्वारा सभी प्रकार के शासन आदेशों की अवेहलना की गई है। कंपनी ने किसी भी कर्मचारी का पीएफ और ईएसआई नहीं काटा गया और ना ही कर्मचारियों को मिनीमम वेसिस धनराशि का भुगतान किया गया। कर्मचारियों को कम्पनी द्वारा 8880 रुपए मासिक वेतन दिया गया जिसको रिकोर्ड कर्मचारियों के बैंक अकाउन्ट में दर्ज है। 25 दिसम्बर 2023 को कम्पनी में कार्यरत तीन कर्मचारी मुकेश, शीतल और नूरी कार्य के समय गम्भीर जख्मी हो गये जिन्हें नजदीकी हॉस्पीटल ले जाया गया और उनका उपचार साथी कर्मचारी शिवम, भोले आदि द्वारा कराया गया घायल कर्मचारियों ने कम्पनी के प्रोजेक्ट हेड रामा कृष्णा से कहा गया तो पता चला कि उनका पीएफ और ईएसआई नहीं कट रहा है।
कर्मचारियों ने की धनराशि की मांग की तो कम्पनी ने सन्जू, रजीता, शीतल, चाँदनी, पुनम, रजनी, नूरी, सुनील, मुकेश कुमार, मुकेश खरे, भोले खरे, घनश्याम, विक्की, गौतम, शिवम खरे, ईश्वर, अर्जनू, कौशल, इन्द्रजीत, रजत, महेन्द्र, अतुल, दीपक, शिवम चौहान, गौरव, सुनील कुमार, सनी चौहान, सौरभ चौहान, सतेन्द्र चौहान, अमन, राजपाल, रामवीर, भोला, संजीव, कुमार, हर्ष चौहान, अरून, सचिन आदि, 1 जनवरी 2024 को कार्य से हटा दिया।