



जम्मू में रोड़ बनाने की कंपनी में करता था मैस का काम
महावीर सिंह वर्मा /बाबा न्यूज
फतेहपुर सीकरी । फतेहपुर सीकरी थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम तेहरा रावत निवासी मजदूर का शव शुक्रवार दोपहर गांव में पहुंचा तो परिवार में कोहराम मच गया, बताया गया है कि मृतक युवक जम्मू कश्मीर में रोड़ बनाने की कंट्रक्शन कंपनी में मैस का काम करता था । विगत दिवस अज्ञात कारणों उसकी मौत हो गई
ग्राम तेहरा रावत निवासी पूर्व प्रधान चंद्रभान सिंह लोधी ने बताया कि तेहरा रावत निवासी लवकुश 18 वर्ष पुत्र स्व दौजी राम जम्मू कश्मीर में रोड़ बनाने की एक कंस्ट्रक्शन कंपनी में मैस का काम करता था । विगत गुरुवार को 8 बजे करीब उसका मैस में शव मिलने से सनसनी फैल गई । कंपनी के ठेकेदार द्वारा सूचना दी गई और आज जैसे ही गांव में युवक का शव पहुंचा तो कोहराम मच गया । बताया गया है कि मृतक के पिता की पहले ही मौत हो चुकी है ,परिवार में एक भाई है और मां है । गांव के लोगों ने उपजिला अधिकारी किरावली से पीड़ित परिवार को मदद दिए जाने की गुहार लगाई है।