



बाबा न्यूज
आगरा। सेंट जॉन्स कॉलेज की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के द्वारा योर ओल्ड इज समवन गोल्ड अभियान के तहत क्लॉथ डिस्ट्रीब्यूशन ड्राइव व मतदाता जागरूकता अभियान के तहत वोटर कार्ड पंजीकरण हेतु हेल्प डेस्क का शुभारम्भ किया गया।
अभियान के शुभारम्भ पर आयोजित कार्यक्रम में प्रो. राजेश प्रकाश क्षेत्रीय निदेशक उच्च शिक्षा विभाग आगरा एवं प्रो. रामवीर सिंह चौहान कार्यक्रम समन्वयक विवि रासेयो प्रकोष्ठ मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का शुभारम्भ राष्ट्रीय सेवा योजना के प्रेरणापुरुष स्वामी विवेकानंद के चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया। कार्यक्रम अधिकारी डॉ. जॉन अभिषेक मसीह ने बताया कि महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई कॉलेज प्राचार्य प्रो. एस पी सिंह के निर्देशन में पिछले लगातर तीन वर्षों से उक्त अभियान को संचालित कर रही है। इस वर्ष इस अभियान के तहत लगभग पांच हजार कपड़े, खिलोने एवं अन्य उपयोग वस्तु एकत्रित की गई है।
कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य अतिथि ने कॉलेज इकाई के उक्त प्रयास की सराहना करते हुए स्वयंसेवकों को समाज सेवा के इस कार्य से जुड़ने हेतु शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम का संचालक इकाई के अन्य कार्यक्रम अधिकारी डॉ. रचिता शर्मा एवं डॉ राम कुमार सारास्वत के निर्देशन किया गया।
कार्यक्रम में स्वयंसेवक मानवेन्द्र, अभिषेक, संकल्प, देवांशु, स्वयंसेविका हिबा, वसुंधरा, शिवानी, श्रुति एवं अन्य का विशेष सहयोग रहा।