



बाबा न्यूज
आगरा। सुल्तानुल मशायख़ हजरत ख़्वाजा मुईन उद्दीन चिश्ती (ग़रीब नवाज़) के सलाना उर्स मुबारक के मौके पर हर साल की रवायत को कायम रखते हुए इस साल भी बडी़ शानो शौकत के साथ दरगाह हजरत सैय्यदना शाह अमीर अबुल उला रह़., आगरा पर छटी शरीफ़ (कुल शरीफ़ फातिहा) 18 जनवरी बरोज जुमेरात सुबह 10:30 बजे रिवायत के अनुसार मौरूसी सज्जादा नशीन सैय्यद मोहतशिम अली अबुल उलाई और नायब सज्जादगान सैय्यद विरासत अली अबुल उलाई, सैय्यद ईशाअत अली अबुल उलाई व सैय्यद कैफ़ अली अबुल उलाई की मौजूदगी में की गई। सैय्यद इकबाल अली, सैय्यद अरीब अली, सैय्यद आसिम अली, सैय्यद शहाब अली, सैय्यद अज़हर अली, मुफ़्ती मुदस्सिर कादरी, शफीक, इरशाद, नौशाद, इमाम अब्दुल वहाब, मुबीन मियां, सूफी हज़रात व जायरिनों ने भारी तादाद में शिरकत की । लंगर का एतमाम किया गया।सूफी हज़रात व जायरीनों नें फातिहा मे शिरकत कर सवाब ए दारेन् हासिल किया। इस कार्यक्रम में कुरान शरीफ का पाठ किया गया। गुलाब जल वर्षा की गई। इसे कुल का छींटा कहते हैं। इस मौके पर दरबार ए सैय्यदना सरकार में मुल्क के अमन चैन एकता व भाईचारे की दुआ की गई।