



प्रदेश अध्यक्ष से मुलाकात कर सीकरी की समस्याओं को उनके सामने रखा
बाबा न्यूज़
आगरा। लोकसभा चुनाव से पहले भाजपा में सीट को लेकर अभी से नेताओं ने अपने रिपोर्ट कार्ड के साथ पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से मिलकर अपना शक्ति प्रदर्शन करना शुरू कर दिया है। ताज नगरी की फतेहपुर लोकसभा सीट से जाट समुदाय के प्रभावशाली उम्मीदवार के रूप में चौधरी यशपाल सिंह ने बीते दिनों भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र जी से मुलाकात की। उसके साथी उन्होंने पूरे लोकसभा क्षेत्र की तस्वीर उनके सामने प्रस्तुत की। क्षेत्र की समस्याएं भी उन्हें बतायीं। प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र जी ने भी उनकी बात को गंभीरता से सुना और क्षेत्र में मेहनत से कार्य करने पर जोर दिया।
बताते चलें कि फतेहपुर सीकरी की लोकसभा सीट के लिए जाट समुदाय के बाहुबली प्रत्याशी के रूप में उभर रहे चौधरी यशपाल सिंह काफी मेहनत कर रहे हैं। क्षेत्र में काम भी कर रहे हैं। जनता के बीच जाकर उनकी समस्याओं को सुन रहे हैं। अपने स्तर से लोगों के काम भी करा रहे हैं। चौधरी यशपाल सिंह एक युवा और शिक्षित प्रत्याशी के रूप में उभर रहे हैं।