



*वस्त्र निर्माताओं का समापन पर हुआ सम्मान, अगला शीतकालीन फेयर जल्द लगेगा*
*कपड़ा व्यापारियों के लिए जीएसटी में हो एक स्लैब*
*ग्रीष्मकालीन रेडीमेड गारमेंट फेयर का चौथे दिन हुआ समापन*
बाबा न्यूज
आगरा । आगरा रेडीमेड गारमेंट संगठन की ओर से होटल क्लार्क शिराज में चल रहे समर रेडीमेड गारमेंट फेयर के चौथे दिन समापन के अवसर पर बाहरी शहरो से आये वस्त्र निर्माताओं व होलसेलर्स का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत बांके बिहारी की तस्वीर के समक्ष मुख्य अतिथि संयुक्त आयुक्त उद्योग अनुज कुमार, लघु उद्योग भारती के प्रदेश सचिव मनीष अग्रवाल, संस्था अध्यक्ष संजीव अग्रवाल और महासचिव अशोक माहेश्वरी ने दीप प्रवज्जलन कर की |
संयुक्त आयुक्त उद्योग अनुज कुमार ने कहा कि वस्त्र उद्योग सरकार के लिए मुख्य उद्योग में से एक है। सरकार की विभिन्न योजनाएं उद्योग बढ़ाने के उद्देश्य से बनाई गई है। गैर प्रदूषणकारी उद्योग श्रेणी में आने से वस्त्र उद्योग वरदान साबित होगी। वस्त्र उद्योग से महिलाओं को लगातार रोजगार मिलता है।
अध्यक्ष संजीव अग्रवाल ने कहा कि सरकार से मांग है कि वस्त्र उद्योग में जीएसटी के दो स्लैब है जिसके कारण व्यापारी को टैक्स देने में दिक्कत आती है। जीएसटी में एमिटमेंट कर स्लैब को एक किया जाए। तीन दिवसीय मेले में सभी व्यापारियों व निर्माताओं के साथ परिवार जैसा लगने लगा था अगले फेयर में फिर से आने के वादे के साथ विदा हुए है। अब तक मेले में 752 ग्राहकों ने शिरकत की।
सचिव अशोक माहेश्वरी ने कहा कि ग्रीष्मकालीन गारमेंट फेयर में उम्मीद से ज्यादा व्यापार मेले के दौरान वस्त्र निर्माताओं ने किया। हमें ख़ुशी है कि हमने अपने अनुमानित व्यापार के लक्ष्य को पार कर चार गुना ऑर्डर बुक किये। समापन पर संगठन ने स्मृति चिन्ह देकर व्यापारियों को सम्मानित किया।
लघु उद्योग भारती के प्रदेश सचिव मनीष अग्रवाल ने कहा कि गारमेंट उद्योग से बड़ी संख्या में महिलाओ को रोजगार मिलता है। लघु उद्योग भारत के आर्थिक विकास कि रीढ़ की हड्डी है | आगरा में सवा दो सौ छोटी-बड़ी इकाइयां स्थापित हो रही है | ऐसे आयोजनों में लघु व बड़े उघमियों का सीधा संवाद होता है | अध्यक्षता प्रदीप माहेश्वरी ने की। मेले का संचालन दीपक पोपतानी ने किया। धन्यवाद स्पर्श गर्ग ने दिया। इस अवसर पर जगदीश पोपतानी, अंकित कपूर, आयुष गर्ग, विपिन बोधवानी, रिषभ माहेश्वरी आदि मौजूद रहे।
*मेले में बने नए ग्राहक*
इस बार मेले में चौबेपुर, जसराना, लखनऊ, कानपुर, झांसी, कल्याणपुर, फर्रूखाबाद , अलीगढ़, अलीगंज, धौलपुर, भरतपुर, बयाना, डबरा, दतिया आदि शहरों के साथ आगरा की कई बुटीक के दुकानदार संगठन को नए ग्राहक के रूप में मिले। पहली बार आये ग्राहकों ने मेले को खूब सराहा और आगामी मेले को जल्दी लगाने की संगठन से गुजारिश भी की।
*नौ भाग्यशाली व्यापारियों को मिला चांदी का श्रीराम दरबार*
चार दिवसीय गारमेंट फेयर के समापन पर संगठन और अतिथियों द्वारा नौ भाग्यशाली विजेताओं को चांदी के श्रीराम दरबार दिया गया। राम मंदिर उद्घाटन के अवसर पर फेयर में चांदी का रामदरबार पा कर व्यापारियों ने संगठन का आभार व्यक्त किया।