



बाबा न्यूज
आगरा । धन धन श्री गुरु नानक देव जी की सातवीं ज्योत गुरु हरिराय साहिब जी के आगमन दिवस गुरपुरब की खुशी में गुरु भक्ति में लीन होकर रोज चार महीने तक सिमरन से जुड़ी संगते श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी की हजूरी में जपुजी साहिब जी के पाठ अरदास के साथ सहज पाठ
महर्षिपुरम स्त्री सत्संग सभा द्वारा किया गया। सभी ने शब्द गुरवाणी सिमरन में शामिल होकर अपना जीवन सफल किया। सहज पाठ के साथ देश भर से ऑनलाइन से भी संगते जुड़ी।
इस अवसर पर बीबी अमरजीत कौर सतनाम कौर, बलजीत कौर, गुरशरन कौर, रितु लांबा, पूजा पंजवानी, नूतन बिंद्रा, मीनाक्षी, चांदनी आदि लोग उपस्थित थे ।
>