



श्री मां कामाख्या सहस्त्र चण्डी महायज्ञ में आगरा के बाहर से भी आए भक्त
गुप्त नवरात्र की अष्टमी और नवमी में पूजन का खास महत्व
रमेश राय/बाबा न्यूज
आगरा। सोनारी राजदरबार वालों के मैदान में चल रहे श्री मां कामाख्या सहस्त्र चण्डी महायज्ञ के आज सातवें दिन आहुति देने वाले श्राद्धालुओं की भीड़ उमड़ी । सुबह कोई भी सहकुण्ड खाली नहीं रहा। प्रधान कुन्ड पर भी परिक्रमा और आहुति का क्रम दोपहर तक लगातार चलता रहा । आहुति के लिए आगरा के बाहर से भी कई भक्त यहां पहुंचे । महायज्ञ के आयोजक संत कीर्तिनाथ महाराज ने बताया कि गुप्त नवरात्र के अष्टमी और नवमी तिथियों में पूजन का खास महत्व है। मां के महायज्ञ में आहुति देने का असीम फल प्राप्त होता है ।
आज नोयडा, गाजियाबाद व मथुरा .के भक्तजन पहुंचे । प्रधान कुण्ड में 16 आचार्यों द्वारा नियमित देवी पूजन किया जा रहा । मां कामाख्या चरण सेवा समिति के अध्यक्ष मुन्ना मिश्रा ने सभी सहयोगियों के प्रति आभार जताते हुए आग्रह किया है कि अधिक से अधिक संख्या में लोग पहुंच कर यज्ञ में आहुति अवश्य दें ।
श्रीमद्भागवत कथा में कथा वाचक संजय शास्त्री ने आज श्रीकृष्ण को गांधारी द्वारा दिए गए श्राप, राजा परिक्षित मोक्ष की कथा कही । रविवार से तीन दिवसीय श्रीराम कथा का आयोजन किया जाएगा।
मीडिया के लोगों ने भी दी आहुति
मनेंद्र सिंह ( डिजिटल मीडिया प्रोग्राम मैनेजर) ने पत्नी सहित महायज्ञ में दी। आहुति और महाराज जी का आशीर्वाद प्राप्त किया। मनेंद्र सिंह ने बताया आज गुप्त नवरात्री में सप्तमी के मौके पर सबसे ज्यादा भीड़ देखी गई । सभी हवन कुंड पर पंडित और यजमान दिखाई दिए।