



बाबा न्यूज
मलपुरा। विकासखंड अकोला के कस्बा मलपुरा में सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन आकाश गंगा मैरिज हॉम में आयोजित किया गयाा। विवाह समारोह में 43 जोड़ों ने सात फेरे लिये जबकि 2 मुस्लिम जोड़ों को निकाह पढ़ाया गया।
मुख्य अतिथि ने नवविवाहित जोड़ों को आशीर्वाद देकर विदा किया। कस्बा मलपुरा के आकाश गंगा मैरिज हॉम में सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन किया गया। इसमें मुख्य अतिथि विधायक पुत्र रामेश्वर चौधरी रहे। विवाह समारोह में मलपुरा, धनोली , व अकोला विकासखंड के 41 जोड़े शादी के बंधन में बंधे। इसमें 41 जोड़ों ने हिंदू रीति रिवाज के साथ वेद मंत्रोच्चारण के साथ फेरे लिए। दो मुस्लिम जोड़ों को निकाह पढ़ाया गया। मुख्य अतिथि विधायक पुत्र रामेश्वर चौधरी ने नव विवाहिता जोड़ों को आशीर्वाद देकर विदा किया। आयोजक समिति के सदस्यों ने कहा कि सरकार कन्याओं का विवाह कर रही है। हमारा सभी नवविवाहित जोड़ो को आशीष है कि वह अपने नये जीवन को सार्थक बनाएं। सरकार लोगों के लिए कई योजनाएं चला रही है। जिनका लोगों को सीधा लाभा मिल रहा है। खंड विकास अधिकारी अकोला सुष्मिता यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह अंतर्गत अनुसूचित जाति, जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग, अल्पसंख्यक वर्ग एवं सामान्य वर्ग के गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले जरूरतमंद, निराश्रित, निर्धन परिवारों की विवाह योग्य कन्याओं के विवाह हेतु आर्थिक सहायता उपलब्ध कराकर भव्य समारोह आयोजित कर सामूहिक विवाह संपन्न कराया जा रहा है। इस दौरान खंड विकास अधिकारी अकोला सुष्मिता यादव, ब्लॉक प्रमुख अकोला रविन्द्र उर्फ राजू प्रधान, ग्राम प्रधान मलपुरा चौधरी हिम्मत सिंह, एडीओ शैलेंद्र सोलंकी, एडीओ दीवान सिंह, मैरिज होम संचालक अर्जुन चाहर, ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि अनिल प्रकाश, दीपक चाहर, गुड्डू चाहर, हरपाल सिंह, अनिल आदि के साथ अन्य मौजूद रहे ।