



क्रिमसन वर्ल्ड स्कूल आगरा में खेल महोत्सव का आयोजन
बाबा न्यूज
आगरा। क्रिमसन वर्ल्ड स्कूल आगरा में खेल महोत्सव का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि कर्नल राकेश कुमार, मन कामेश्वर मंदिर के महंत योगेश पुरी, क्रिमसन वर्ल्ड की प्रबंधक फरजाना दोहदवाला, मुख्य अकादमिक प्रमुख स्वाति तोमर, प्रधानाचार्या डॉ. तनुजा झा, उपप्रधानाचार्या रितु टंडन और क्षेत्रीय प्रबंधक सर्वजीत सिंह उपस्थित थे। इस अवसर पर सुश्री दोहदवाला ने छात्रों का उत्साह-वर्धन करते हुए कहा कि खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन छात्रों के लिए शारीरिक और मानसिक रूप से तो लाभदायक होता ही है साथ ही इनसे उनमें एक स्वस्थ प्रतियोगिता की भावना का विकास भी होता है। डॉ. तनुजा झा ने कहा कि बच्चों के खेल जीवन का प्रारंभ विद्यालय स्तर से ही होता है। आगे चलकर यही छात्र प्रादेशिक और फिर राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में भाग लेते हैं और विजयी होते हैं। सभी प्रतिभागी और विजयी छात्र बधाई के पात्र हैं।
आयोजन को लेकर छात्रों का जोश और उत्साह देखते ही बनता था। आयोजन कनिष्ठ और वरिष्ठ दो वर्गों में किया गया था। रंगबिरंगी पोशाकों में तैयार सभी छात्र अपने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए पूरे आत्मविश्वास के साथ तैयार थे। प्रतियोगिताओं के प्रतिभागी छात्र तो जीत के जुनून के साथ तैयार थे। अभिभावकों और छात्रों के मनोरंजन के लिए अभिभावकों के लिए भी रस्साकशी और संतुलन बनाने जैसे खेलों का आयोजन किया गया। सभी ने खेलों का खूब आनंद लिया।
अतिथियों की अगवानी के बाद कार्यक्रम के शुभारंभ की घोषणा की गई। छात्रों ने खेल विभाग के विभागाध्यक्ष अभिनव शर्मा की अध्यक्षता में शपथ ग्रहण की। तत्पश्चात खेल गतिविधियों का सिलसिला आरंभ हो गया। प्रतियोगिताओं के साथ रंग बिरंगे प्रोप्स से सजी ड्रिल्स को भी शामिल किया गया था। प्रतियोगिताओं का प्रदर्शन खेल भावना के साथ बहुत ही अनुशासित तरीके से किया गया।
प्रतियोगिता के समापन के बाद पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित हुआ। मुख्य अतिथि आगरा विश्वविद्यालय के खेल विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. अखिलेश सक्सेना और श्री जयदीप शर्मा ने पुरस्कार वितरण किया और विजयी छात्रों को जीत के लिए बधाई दी।