



>
राजकुमार इन्दोलिया/ बाबा न्यूज
किरावली। नगर पंचायत किरावली की अधिशासी अधिकारी सुचेता अरोड़ा ने अपना कार्यभार ग्रहण कर लिया है। इससे पहले ईओ का कार्य के के भडाना देख रहे थे। पूर्व में यहां तैनात रहे ईओ काफी चर्चा में रहे थे। उनका कई वर्षों के बाद बीते दिनों तबादला हो गया था। अधिशासी अधिकारी सुचेता अरोड़ा के कार्यभार संभालने पर नगर पंचायत किरावली की चेयरमैन श्रीमती प्रवीना सिंह ताई जी, चेयरमैन प्रतिनिधि भाई अभिजीत सिंह इंदौलिया, मांगे लाल वरिष्ठ लिपिक, सत्यभान लिपिक, शुभम शर्मा ने उनका स्वागत किया ।