



केंद्रीय मंत्री व विधायक ने किया उद्घाटन, बरहन रोड पर बन रहे नाले का किया निरीक्षण
बाबा न्यूज
एत्मादपुर (आगरा)। विधानसभा क्षेत्र के मुख्य मार्ग एत्मादपुर-खंदौली पर राज्य योजना के तहत 21 करोड़ 39 लाख की लागत से 15 किलोमीटर मार्ग का सुदृढ़ीकरण कार्य शुरू होने पर केंद्रीय मंत्री प्रो. एसपी सिंह बघेल व विधायक डॉ धर्मपाल सिंह ने निरीक्षण कर गुणवत्ता परखी। वही पालिका द्वारा बनाये जा रहे नाले का भी निरीक्षण किया।
एत्मादपुर से खंदौली तक जाने वाला मार्ग विगत कई वर्षों से जर्जर हालत में था। उक्त मार्ग पर आये दिन हादसे होते रहते थे। ग्रामीणों की समस्या को देखते हुए क्षेत्रीय विधायक डॉ. धर्मपाल सिंह ने मुख्यमंत्री से मुलाकात कर समस्या से अवगत कराया। विधायक के अथक प्रयास से राज्य योजना के तहत 15 किलो मीटर लंबे मार्ग के
सुदृढ़ीकरण के लिए 21 करोड़ 39 लाख रुपये की लागत से कार्य का शुभारम्भ हो गया। केंद्रीय राज्यमंत्री प्रो. एसपी सिंह बघेल व विधायक डॉ. धर्मपाल सिंह ने बरहन खंदौली चौराहा पर पहुचकर कार्य गुणवत्ता का निरीक्षण किया। वही नगर पालिका के द्वारा नगर विकास जल निकासी योजना के तहत बरहन रोड़ पर बनाये जा रहे 2 करोड़ रुपये की लागत से बन रहे नाले का भी निरीक्षण किया।
केंद्रीय मंत्री प्रो. बघेल ने कहा कि उक्त मार्ग बनने से सैकड़ों ग्रामीणों को राहत मिलेगी। डबल इंजन की सरकार से प्रदेश में तीव्र गति से विकास हो रहा है। वही विधायक ने बताया कि उक्त मार्ग की लंबाई 19 किलो मीटर है। जिसमे 15 किलो मीटर की मंजूरी मिली है। अगले वर्ष कार्य पूरा कराया दिया जाएगा। उक्त मार्ग में बीच बीच में पड़ने वाले गांवों पर सीसी रोड बनाया जाएगा। एत्मादपुर खंदौली मार्ग बनने से क्षेत्र की जनता की हो रही परेशानी से छुटकारा मिलेगा।
इस दौरान पालिकाध्यक्ष सुरेश कुशवाह, ईओ रवि कुमार, भाजपा नगर अध्यक्ष विश्वदीप सिंह, महामंत्री चंद्रप्रताप सिंह, सभासद माधवेन्द्र नाथ सिंह, राजदीपक गुप्ता, स्वदेश बघेल, शारदा देवी, सोमेंद्र राजपूत, हरिओम बघेल सहित तमाम लोग मौजूद रहे।