



नगर पचायत अध्यक्ष ने दी होली की शुभकामनाएं
इंद्रेश तोमर/ बाबा न्यूज
पिनाहट। कस्बा स्थित नगर पंचायत कार्यालय में शनिवार को नगर पंचायत की अध्यक्ष रामरती देवी के द्वारा सभासद एवं नगर पंचायत कर्मचारियों के साथ होली मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें नगर अध्यक्ष ने सभासदों एवं कर्मचारियों को गुलाल लगाकर होली त्यौहार की शुभकामनायें बधाई दी। रंगों के त्यौहार को सौहार्द शांति के साथ मनाने की अपील की गई। इस दौरान चेयरमेन रामरती देवी , चेयरमेन प्रतिनिधि आजाद बाबू , सभासद शीतल प्रसाद , नरेंद्र वर्मा , गीता गुप्ता ,संजय गुप्ता , संजय कुमार , माया देवी , विक्रम सिंह , डोली तोमर , मंजू देवी एवं समस्त कमचार्री मौजूद रहे।
स्कूलों में बच्चों ने मनाई होली उड़ाया रंग गुलाल
पिनाहट। ब्लॉक क्षेत्र के अंतर्गत सरकारी अर्ध सरकारी स्कूलों में स्कूलों की छुट्टी होने से पहले शनिवार को छात्र-छात्राओं ने जमकर होली त्योहार धूमधाम से मनाया। एक दूसरे पर आमीर गुलाल रंग उड़ाकर आपस में रंग दिया और मिठाई खिलाकर एक दूसरे के गले लगा कर होली त्यौहार की बधाई दी। क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय गुर्जा रामजस में स्कूली छात्र-छात्राओं ने जमकर होली खेली शिक्षकों को रंगों से रंग दिया, तो वही इच्छेस्वर विद्या मंदिर में छात्र-छात्राओं ने त्योहार को धूमधाम से मनाया और एक दूसरे पर रंगों की बौछार की, डीपी सिंह इंटर कॉलेज,ओपीएस पब्लिक स्कूल, प्राथमिक विद्यालय चचिहा, आदि स्कूलों में होली त्यौहार स्कूली छात्र-छात्राओं शिक्षकों के द्वारा धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान प्रधानाध्यापिका मोही, रतन सिंह, श्रेया शर्मा, ममता, शिवानंद चौहान, अंकित निवेरिया, भानु पाठक, आदि मौजूद रहे।
स्कूलों में बच्चों ने मनाई होली उड़ाया रंग गुलाल
पिनाहट। ब्लॉक क्षेत्र के अंतर्गत सरकारी अर्ध सरकारी स्कूलों में स्कूलों की छुट्टी होने से पहले शनिवार को छात्र-छात्राओं ने जमकर होली त्योहार धूमधाम से मनाया। एक दूसरे पर आमीर गुलाल रंग उड़ाकर आपस में रंग दिया और मिठाई खिलाकर एक दूसरे के गले लगा कर होली त्यौहार की बधाई दी। क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय गुर्जा रामजस में स्कूली छात्र-छात्राओं ने जमकर होली खेली शिक्षकों को रंगों से रंग दिया, तो वही इच्छेस्वर विद्या मंदिर में छात्र-छात्राओं ने त्योहार को धूमधाम से मनाया और एक दूसरे पर रंगों की बौछार की, डीपी सिंह इंटर कॉलेज,ओपीएस पब्लिक स्कूल, प्राथमिक विद्यालय चचिहा, आदि स्कूलों में होली त्यौहार स्कूली छात्र-छात्राओं शिक्षकों के द्वारा धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान प्रधानाध्यापिका मोही, रतन सिंह, श्रेया शर्मा, ममता, शिवानंद चौहान, अंकित निवेरिया, भानु पाठक, आदि मौजूद रहे।
मंदिर का गेट बनायेजाने पर हुई चर्चा
रामलीला कमेटी का होली मिलन समारोह कार्यक्रम
पिनाहट। कस्बा पिनाहट क्षेत्र के अंतर्गत रामलीला मैदान स्थित चौगान वाली माता मंदिर परिसर में शनिवार की शाम को रामलीला कमेटी के अध्यक्ष रामनरेश परिहार के नेतृत्व में कमेटी पदाधिकारी के साथ होली मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें रामलीला कमेटी एवं राम भक्त शामिल हुए और एक दूसरे को रंग गुलाल लगाकर गले मिलकर होली त्यौहार की बधाई दी एवं त्यौहार को खुशियों के साथ मनाए जाने की अपील की गई। इस दौरान कार्यक्रम में कुछ बिंदुओं पर भी चर्चा की गई जिसमें बीते बर्षो में पौष मेला की व्यय आय की कोषाध्यक्ष द्वारा जानकारी दी गई। जिसमें फैसला लिया गया की नंदराम महाराज प्राचीन रघुनाथ मंदिर के मुख्य गेट पर बरसात से बचाव को लेटर डाले जाने के लिए प्रस्ताव हुआ। रामलीला कमेटी द्वारा कार्य कराया जाएगा। इस दौरान ब्रह्मानंद पाठक, मुन्नालाल, भगवान सिंह, चंद्र मोहन, महावीर ओझा, रामनिवास शर्मा, रवि पांडे, धर्मेंद्र चतुवेर्दी, केशव सिंह, मनोज तिवारी, राकेश ओझा आदि मौजूद रहे।