



बाबा न्यूज
आगरा। स्थानीय निकाय सफाई मजदूर संघ के द्वारा लोहा मंडी जॉन कार्यालय पर अधिकारी एवं कर्मचारियों का होली मिलन समारोह किया गया। इसमें अधिकारी एवं कर्मचारियों ने एक दूसरे को गुलाल लगाकर रंगों में प्यार के रंग मिलाकर एक दूसरे को शुभकामनाएं दी। इस मौके पर संगठन के जिलाध्यक्ष चौ.संतोष डागौर ने कहा कि एक दूसरे को हर वर्ष होली के पर्व पर प्यार का रंग लगाकर शुभकामनाएं देते रहे और आगरा शहर को स्वस्थ एवं साफ सुथरा बनाए रखें।
होली मिलन समारोह में नगर निगम के सहायक नगर आयुक्त अशोक गौतम,नगर स्वास्थ्य अधिकारी, राजीव वर्मा, राजीव बालियान, जितेंद्र गौतम, राम जी भैया,संगठन के चौ. संतोष डागौर, दीपक जंगारे, देवेंद्र सिंह, दीपक चौधरी, मुन्ना कुमार, राजा चौहान, रवि गौहर, सचिन डागौर, विशाल छत्ते, आशीष डागौर,कुलदीप चौधरी, राजेश चौहान अजय चोटीला दीपू चौहान सूरज कुमार यह साथी भी मौजूद रहे।