



बाबा न्यूज
आगरा। सेन्ट एन्ड्रूज पब्लिक स्कूल, कर्मयोगी कमला नगर के सभागार में शिक्षाविद्-समाजसेवी-देहदानी डॉ. राम अवतार शर्मा की तृतीय पुण्य स्मृति-उत्सव पर भव्य रंगा-रंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। आयोजन के मुख्य अतिथि पूर्व एयरचीफ मार्शल राकेश कुमार सिंह भदौरिया, अध्यक्ष पद्मश्री मोहन स्वरूप भाटिया एवं विशिष्ट अतिथि हेमलता दिवाकर ने कार्यक्रम का विधिवत शुभारम्भ किया।
मुख्य अतिथि ने अन्य अतिथियों के साथ डॉ. राजेन्द्र मिलन को स्मृति चिन्ह व 51000/- रुपए की पुष्कल राशि, डॉ. राम आजीवन साहित्य सेवा पुरस्कार प्रदान किया। इसके अतिरिक्त विभिन्न क्षेत्रों में कीर्तिमान स्थापित करने वाले आठ विभूतियों को डॉ. शीलेन्द्र वशिष्ठ को काव्य साहित्य, अरुण डंग को पर्यटन उद्यमी, डॉ. रवि भटनागर को संगीत, राजीव सक्सेना को पत्रकारिता, अलका सिंह को सांस्कृतिक, डॉ. पंकज गुप्ता को चिकित्सा, अभिषेक भाई आचार्य को आध्यात्म, रोहित अग्रवाल को समाज सेवा के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान देने के लिए सम्मानित किया। मुख्य अतिथि राकेश सिंह भदौरिया ने डॉ. राम अवतार शर्मा के समाजहित कार्यों की भरपूर प्रंशसा की और उनके सिद्धांतों को अपनाने का परामर्श दिया।
सभागार में उपस्थित सभी अतिथियों, सम्मानित जनों व आगुन्तकों का शाब्दिक स्वागत विद्यालय की एम.डी. ओशिन शर्मा ने किया। विद्यालय के सी.एम.डी. डॉ. गिरधर शर्मा ने धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि बहुआयामी व्यक्तित्व के धनी डॉ. राम अतवार शर्मा का पुत्र होना मेरे लिए परम सौभाग्य की बात है। श्री रामायण का मंचन विद्यालय के एम.डी. प्रांजल शर्मा के निर्देशन में सेन्ट सी.एफ. एन्ड्रूज स्कूल, हाथरस रोड के छात्र-छात्राओं द्वारा किया गया।
कार्यक्रम में सुनीता शर्मा, प्रांजल शर्मा, सीए अपूर्वा शर्मा, शिवांजल शर्मा का विशेष योगदान रहा। कार्यक्रम का मंच संचालन कुमार ललित व विद्यालय की छात्राओं ने किया।कार्यक्रम में भाग लेने वाले विद्यार्थियों को पारंगत बनाने में विजय गौतम, अंजलि पंडित, विवेक शर्मा, वरूण चैधरी, हर्षित सिन्हा, अनिल वर्मा, पूजा जापरा, ऋषभ सिंह, श्रुति अरोरा, मनीष कुशवाहा आदि ने भूमिका निभाई। इस कार्यक्रम में रूचि तनवर, मुनेश अग्रवाल, अंशू सिंह, अभिषेक क्रिस्टी, सुनील उपाध्याय, रीनू त्रिवेदी, साहिबा खान, रीटा रॉय, बी.डी. दुबे, इन्दुबाला त्रिखा, सुरिति माथुर, मनोज शर्मा, अमृत गिल, जूली दीक्षित, आलोक वैष्णव, विकास गोयल, अनुभव बंसल आदि का विशेष योगदान रहा।