



बाबा न्यूज
मुंबई। सिने अभिनेत्री जाह्नवी कपूर चर्चा में बनी रहती हैं। इस बार वे अंबानी परिवार की वजह से चर्चा में छाई हुई हैं। सोशल मीडिया पर ईशा अंबानी, श्लोका मेहता और अनंत अंबानी का एक वीडियो सामने आया है। ये तीनों देर रात जाह्नवी के घर जाते हुए दिखाई दिए।
मुंबई में बीते दिनों दिलजीत दोसांझ का शानदार कॉन्सर्ट हुआ था। इस कॉन्सर्ट में बॉलीवुड के सारे सितारे शामिल हुए थे। वहीं ईशा अंबानी, श्लोका मेहता और अनंत अंबानी ने भी दिलजीत का कॉन्सर्ट अटेंड किया था। कॉन्सर्ट एंजॉय करने के बाद ये तीनों लोग देर रात जाह्नवी के घर पहुंच गए। इस दौरान के कुछ वीडियोज सामने आए हैं जो खूब चर्चा में बने हुए हैं। वीडियो में कमेंट्स की बाढ़ आ गई है। फैंस ये जानने के लिए बेताब हो रहे हैं कि आखिर ऐसी क्या बात हो गई कि अंबानी परिवार को लेट नाइट जाह्नवी के घर जाना पड़ा। बता दें कि राधिका मर्चेंट का ब्राइडल शॉवर जाह्नवी ने होस्ट किया था। इस वजह से अंबानी फैमिली का जाह्नवी कपूर के घर पहुंचा था।
कॉन्सर्ट में वरुण धवन, मनीष पॉल, विक्की कौशल, कृति सेनन, करण कुंद्रा, अंगद बेदी, आयुष्मान खुराना समेत कई सितारे शामिल हुए थे। सभी सेलेब्स दिलजीत पाजी के गानों पर क्रेजी होती हुए दिखाई दिए। कॉन्सर्ट के ढेर सारे वीडियोज सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं।