



ठेका समाप्त होने के बाद भी परिवहन निगम नहीं कर रहा कार्रवाई
बाबा न्यूज
आगरा। रोडवेज के क्षेत्रीय प्रबंधक ने बीते दिनों विभागीय कार्यो में रुचि न लेने और बस अड्डे के अंदर अनाधिकृत तरीके से दो ढकेल लगवाने के बाद मथुरा आईएसबीटी इंजार्च को निलंबित कर दिया था। इस दौरान उन्हें अर्द्धवेतन का भुगतान किया जाएगा। क्षेत्रीय प्रबंधक का दोहरा रुख समझ से परे हैं। एक ओर जहां महज दो ढकेल लगवाने पर मथुरा आईएसबीटी इंजार्च को निलंबित कर दिया । वहीं आगरा फोर्ट बस अड्डे पर अवैध तरीके से अमूल दूध का स्टॉल संचालित किया जा रहा है। इसके बाद भी जिम्मेदार लोगों के खिलाफ अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गयी है।
बता दें कि आगरा फोर्टपर बस अड्डे पर अमूल दूध का स्टॉल है। जिसका मासिक किराया 9210 रुपये है। जिसका अनुबंध फरवरी 2024 में समाप्त हो चुका है। इसके बाद भी स्टॉल को अवैध रुप से संचालित किया जा रहा है। स्टॉल संचालक ने दिखाने के लिए स्टॉल का स्टर आगे से बंद कर रखा है और साइड से छोटा गेट खोल कर स्टॉल का संचालन किया जा रहा है।
वैसे तो यह स्टॉल अमूल दूध से संबंधित प्रोडेक्टों को बेचने के लिए अधिकृत था,लेकिन अब यहां से प्रतिबंधित चीजों की बिक्री की जा रही है। जिसमें गुटखा, बीड़ी, सिगरेट आदि प्रतिबंधित चीजें हैं। स्टेशन इंजार्च की नाक के नीचे यह सब खेल जारी है,लेकिन उन्होंने अपनी आंख पर पट्टी बांध रखी है। उन्होंने अब तक न तो स्टॉल संचालक के खिलाफ कोई कार्रवाई की और न ही आला अधिकारियों को इस प्रकरण से अवगत कराया है।